देहरादून (धीरज सजवाण): राज्य गठन के बाद उत्तराखंड को पहली बार राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी मिली है. इसीलिए 38वें राष्ट्रीय खेलों को भव्य बनाने के लिए उत्तराखंड खेल विभाग और सरकार कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 28 जनवरी को खुद देहरादून में 38वें राष्ट्रीय खेलों को शुभारंभ करेंगे. इस इवेंट को यादगार बनाने के लिए कई रंगारग और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड के लोकप्रिय सिंगर जुबिन नौटियाल भी अपनी प्रस्तुति देगे. कल के कार्यक्रम को लेकर ईटीवी भारत के संवाददाता ने जुबिन नौटियाल ने खास बातचीत की.
जुबिन नौटियाल ने बताया कि कल के प्रोगाम में खुद पीएम मोदी आ रहे है. साथ ही वो भी पहली बार अपने शहर में इस तरह के किसी कार्यक्रम में गाने जा रहे है. इसीलिए वो भी काफी एक्साइटेड है. जुबिन नौटियाल का कहना है कि कल कुछ तो स्पेशल होने वाला है.
लंबे समय से इंतजार कर रहे इस तरह के मौका का जुबिन:जुबिन नौटियाल ने बताया कि वो खुद इस तरह की अपॉर्चुनिटी का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. न सिर्फ उनके बल्कि हर उत्तराखंडी के लिए प्रदेश में 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन होना गर्व की बात है. 38वें राष्ट्रीय खेल में उन्हें भी जुड़ने का मौका मिला, ये उनके लिए बहुत बड़ा मौका है. ऐसे मौका देश को कोई भी कलाकार छोड़ना नहीं चाहेगा और ये तो उनके अपने प्रदेश यानी उत्तराखंड की बात है.
यादगार होगा इवेंट: जुबिन नौटियाल ने बताया कि 38वें राष्ट्रीय खेल की ओपनिंग सेरेमनी को यादगार बनाने के लिए उनकी 30 लोगों की टीम कल से ही जुटी हुई है, जिसमें टेक्नीशियन से लेकर उनके म्यूजिक बैंड के तमाम लोग है. जुबिन नौटियाल ने कहा कि वो देश-विदेश में सैकड़ों परफॉर्मेंस दे चुके है, लेकिन देहरादून का ये कार्यक्रम उनके लिए कुछ खास है. देहरादून में अबतक की उनकी ये सबसे बड़ी परफॉर्मेंस होगी.