दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सात्विक-चिराग ने रचा इतिहास, चीनी जोड़ी को हराकर दूसरी बार जीता फ्रेंच ओपन डबल्स का खिताब

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की स्टार भारतीय जोड़ी ने इतिहास रच दिया. चीनी जोड़ी को हराकर सात्विक-चिराग ने अपना दूसरा फ्रेंच ओपन और दूसरा बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर सुपर 750 खिताब पर अपना कब्जा जमाया.

Satwiksairaj Rankireddy and chirag shetty
सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 10, 2024, 11:05 PM IST

पेरिस :भारत के सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने इतिहास रच दिया है. इस स्टार भारतीय जोड़ी ने फ्रेंच ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट युगल खिताब पर अपना कब्जा जमाया. भारत की शीर्ष पुरुष युगल जोड़ी ने पेरिस में एक और शानदार जीत के बाद अपना दूसरा फ्रेंच ओपन और दूसरा बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर सुपर 750 खिताब जीता.

सात्विक-चिराग ने रविवार को खेले गए शिखर मुकाबले में चीनी ताइपे के ली जे-हुई यांग और यांग पो-ह्वान की जोड़ी को 21-11, 21-17 से हराया. भारतीय जोड़ी ने खेल के शुरुआत से ही आक्रमण रुख अपनाया. पहले गेम से ही भारतीय जोड़ी चीनी जोड़ी पर हावी रही और आसानी से यह गेम 21-11 से अपने नाम कर लिया. सात्विक-चिराग ने इस दौरान कई जबरदस्त स्मैश लगाए.

पहले गेम में अपनी शानदार जीत के बाद, सात्विक-चिराग दूसरे गेम में संघर्ष करते हुए नजर आए. दूसरे गेम की शुरुआत में भारतीय जोड़ी को कड़ी परीक्षा का सामना करना पड़ा. हालांकि, वे लगातार खेल पर नियंत्रण हासिल करने में सफल रहे. मध्य गेम ब्रेक के बाद चीनी खिलाड़ियों द्वारा कुछ प्रतिरोध दिखाने के बावजूद, सात्विक-चिराग ने अपनी लय बरकरार रखी और दूसरे गेम को 21-17 से जीतकर खिताब पर अपना कब्जा जमा लिया. फॉर्म में चल रहे सात्विक-चिराग का यह 7वां बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर खिताब है और उन्होंने पेरिस ओलंपिक टेस्ट इवेंट में एक भी गेम गंवाए बिना इसे जीता.

बता दें कि, सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी का यह दूसरा बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर सुपर 750 खिताब है. इससे पहले 2022 में भी इस भारतीय जोड़ी फ्रेंच ओपन सुपर 750 टूर्नामेंट जीता था. इस फाइनल में ने उन्होंने चीनी ताइपे के लू चिंग याओ और यांग पा हान की जोड़ी को सीधे गेम में 21-13, 21-19 से हराया था.

ये भी पढ़ें :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details