दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बंपर लॉटरी! स्टेडियम में मैच देख रहे फैन की एक कैच ने बदली किस्मत, रातों-रात बना लखपति - SA20 LEAGUE

साउथ अफ्रीका टी20 लीग में डर्बन्स सुपर जायंट्स और प्रिटोरिया कैपिटल्स के बीच हुए मैच में एक फैन ने कैच लेकर सुर्खियां बटोरीं हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर
मैदान के बाहर कैच पकड़ता हुआ क्रिकेट फैन (AFP Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Jan 11, 2025, 1:38 PM IST

Updated : Jan 11, 2025, 1:43 PM IST

नई दिल्ली: क्रिकेट के मैदान पर कैच पकड़े जाना बहुत नॉर्मल बात है, लेकिन क्या हो जब एक कैच किसी को मालामाल कर दे. एक कैच 90 लाख आपको दिला दे. जी हां, ऐसा ही कुछ साउथ अफ्रीका टी20 लीग में हुआ है. जहां एक कैच ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है. यह कैच किसी और का नहीं बल्कि न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन का है.

दरअसल SA T20 लीग में डर्बन्स सुपर जायंट्स और प्रिटोरिया कैपिटल्स के बीच मैच खेला गया. इस मैच में डर्बन्स की ओर से केन विलियमस नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए. उन्होंने 40 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 60 रनों की पारी खेली. उनका एक कैच चर्चाओं का विषय बन गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

एक कैच ने बदलती किस्मत
विलियमसन ने पारी के 17वें ओवर में प्रिटोरिया कैपिटल्स तेज गेंदबाज ईथन बॉश की स्लो डिलीवरी पर फूल शॉट लगाया और ये छक्का था. गेंद मैदान के बाहर चली गई. इसी दौरान स्टैंड में मौजूद एक फैन ने एक हाथ से शानदार कैच पकड़ लिया. ये कैच उस फैन के लिए जीवन बदल देने वाले पल बन गया.

टूर्नामेंट में कोई दर्शक मैदान के बाहर एक हाथ से कैच लेता है तो, उसे इनामी राशि दी जाएगी. इनामी राशि के तौर पर उस 90 लाख रुपये (2 मिलियन, दक्षिण अफ्रीकी रैंड) दिए जाएंगे. टूर्नामेंट की शर्तों और नियमों के अनुसार 18 साल से ज्यादा उम्र का दर्शक एक हाथ से छक्के का कैच करता है तो उसे दस लाख (1 मिलियन) रैंड दिए जाएंगे, दर्शक, जिसने कैच लिया है, वह मैच से पहले से टाइटल स्पॉन्सर का क्लाइंट है, तो इनामी राशि दोगुनी कर दी जाएगी.

इस मैच के दौरान जब विलियमसन का कैच इस दर्शक ने लिया तो कमेंटेटर मार्क निकोलस ने कहा, 'क्या यह शख्स क्रिकेट खेलता है? अगर खेलता है तो इनामी राशि तीन गुना कर दो. ये लाजवाब कैच है'.मैच में पहले खेलते हुए डर्बन्स सुपर जायंट्स ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 209 रन बनाए. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए प्रिटोरिया कैपिटल्स 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 207 रन बना पाई और 2 रनों से मैच हार गई.

ये खबर भी पढ़ें :चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इन 3 खिलाड़ियों की होगी टीम इंडिया में एंट्री, इंग्लैंड के खिलाफ भी मचाएंगे धमाल
Last Updated : Jan 11, 2025, 1:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details