15 रुपये में भी मैच का टिकट नहीं खरीद रहे पाकिस्तानी, पीसीबी को आखिरकार देनी पड़ी फ्री एंट्री - PCB Announce Free Ticket
पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले को देखने के लिए बहुत ही कम दर्शक पहुंच रहे हैं. ऐसे में पीसीबी ने बड़ा कदम उठाते हुए टिकट फ्री करने का ऐलान किया है. पढ़ें पूरी खबर..
नई दिल्ली :पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. दोनों टीमों के बीच मैच का आज चौथा दिन है. मैच के तीन दिन पूरे होने के बाद बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान से 122 रनों से पीछे हैं. इस मैच में पीसीबी द्वारा टिकट का दाम कम रखने के बाद बावजूद भी फैंस क्रिकेट देखने नहीं पहुंच पा रहे हैं अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इसके लिए बड़ा कदम उठाया है.
पीसीबी ने अपने सभी दर्शकों के मैच देखने के लिए आखिरी के 2 दिनों में फ्री एंट्री का ऐलान किया है. पीसीबी ने यह ऐलान लगातार दर्शकों की कमी को देखते हुए किया है ताकि, बांग्लादेश बनाम पाकिस्तान मैच में दर्शकों की संख्या को बढ़ाया जा सके. हालांकि, बोर्ड ने जारी प्रेस रिलीज में फ्री टिकट की वजहों का साप्ताहांत ( वीकेंड ) बताया है.
पीसीबी ने प्रेस रिलीज में बताया कि, वीकेंड के मौके पर छात्रों और उनके परिवारों के लिए फ्री टिकट की घोषणी की है, ताकि वह क्रिकेट स्टार को सपोर्ट करने के लिए आ सकें. जो लोग पहले ही आखिरी के 2 दिन के लिए टिकट खरीद चुके हैं उनको खुद से ही रिफंड मिल जाएगा. मालूम हो कि, पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच देखने के लिए टिकट का मूल्य 50 पाकिस्तानी रुपये रखा है जो भारत के 15 रुपये के बराबर है. इतना कम दाम होने के बावजूद भी फैंस किसी तरह भी मैच देखने नहीं पहुंच पा रहे हैं.
बता दें, चैंपियंस ट्रॉपी 2025 अगले साल पाकिस्तान में ही खेली जाएगी. उसके लिए पाकिस्तान में रिनोवेशन का काम जोर शोर से चल रहा है. पीसीबी उसके लिए फ्लड लाइट्स किराए पर ले रहा है इसके अलावा उसको जनरेटर भी एक साल के लिए किराए पर लेना पड़ रहा है. कुछ दिन पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ मोहसिन नकवी वहां के क्रिकेट ग्राउंड की पोल खोल चुके हैं जिसमें उन्होंने कहा था कि, यहां के स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय मानकों के हिसाब से नहीं है.