ये 3 अनकैप्ड खिलाड़ी IPL में मचा रहे हैं धमाल, शानदार प्रदर्शन से खटखटा रहे हैं टीम इंडिया का दरवाजा - IPL 2024 - IPL 2024
आईपीएल 2024 में अनकैप्ड खिलाड़ियों को चमकने के बेहतरीन मौके दे रहा है. कुछ खिलाड़ियों ने अब तक शानदार प्रदर्शन करते हुए सनसनी फैला दी है. आज हम आपको इस सीजन में अब तक शानदार प्रदर्शन करने वाले तीन खिलाड़ियो के बारे मे बताने वाले हैं. पढ़ें पूरी खबर....
नई दिल्ली :आईपीएल 2024 के 17वां सीजन में खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं. यह सीजन कुछ खिलाड़ियों के लिए वरदान बनकर आ गया है जिसके दम पर उन्होंने भारतीय टीम में एंट्री का दरवाजा खटखटा दिया है. उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान किया है. हो सकता है कि इनमें से कुछ खिलाड़ियों को भारतीय टीम में ही जल्दी ही खेलते हुए देखा जा सकता है. उनमें से कोई खिलाड़ी जून में होने वाले विश्व कप में भी भारतीय टीम का हिस्सा हो सकता है.
जानिए कौन हैं तीन खिलाड़ी
मयंक यादव लखनऊ सुपरजायंट्स के तेज गेंदबाज मयंक यादव ने सिर्फ दो ही मैचों में अपनी प्रतिभा का लौहा मनवा लिया है. पहले उन्होंने पंजाब के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 24 रन देकर 3 विकेट झटके उसके बाद बेंगलुरु के खिलाफ 4 ओवर में मात्र 14 रन देकर 3 विकेट झटके. उन्होंने न सिर्फ विकेट झटककर प्रभावित किया है बल्कि अपनी रफ्तार से भी सबको चौंकाया है. मयंक लगातार 145 किमी प्रतिघंटा की ज्यादा रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं. उन्होंने आईपीएल इतिहास की 156.8 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दूसरी सबसे तेज गेंद डाली है. 6 विकेट लेकर वह पर्पल कैप की लिस्ट में भी शामिल हैं
रियान पराग कईं सालो से राजस्थान के लिए खेल रहे रियान पराग के लिए भी यह सीजन अभी तक शानदार रहा है. रियान पराग ने इस सीजन के तीन मैचों में अब तक 181 रन बनाए हैं जिसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं. दो पारियां उन्होंने मैच जिताऊ खेली है. जिसमें उनकी 84 रन की एक नाबाद पारी भी है. रियान ने इससे पहले रणजी मैचों में भी तेज तर्रार शतकीय पारियां खेली है.
अभिषेक शर्मा हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने भी अपने प्रदर्शन से सभी को चौंकाया है. अभिषेक ने 4 मैचों में 40.25 की औसत से 161 रन बनाए है. वह ऑरेंज कैप की रेस में पांचवें नंबर हैं. उन्होंने मुंबई के खिलाफ तेज तर्रार अर्धशतकीय पारी खेली. उसके बाद चेन्नई के खिलाफ अभिषेक ने 12 गेंदों में 37 रन ठोक सबको प्रभावित किया है.