दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

गुजरात का मुकाबला आज चेन्नई से, प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए दोनों के लिए जीत अहम - IPL 2024

GT vs CSK Match Preview : आईपीएल 2024 में आज पिछले सीजन की दो फाइनलिस्ट चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा. गुजरात टाइटन्स के लिए यह मुकाबले करो या मरो जैसा है. वहीं, चेन्नई के लिए भी प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए यह मुकाबला जीतना बेहद अहम है. पढे़ं पूरी खबर.

shubman gill and ruturaj gaikwad
शुभमन गिल और ऋतुराज गायकवाड़ (ANI Photo)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 10, 2024, 6:30 AM IST

नई दिल्ली : चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच आज शाम 7:30 बजे से नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में आईपीएल 2024 का 59वां मैच खेला जाएगा. प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए दोनों टीमों के लिए इस मैच में जीत हासिल करना जरूरी है. ऐसे में दोनों टीमें इस मैच को जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक देंगी. हालांकि, गुजरात के लिए यह मैच करो या मरो जैसा है, हार के साथ ही वह प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी. इस मैच से पहले जानिए दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े, संभावित प्लेइंग-11 और पिच रिपोर्ट.

दोनों टीमों का इस सीजन में अब तक का प्रदर्शन
आईपीएल के मौजूदा सीजन में दोनों टीमों के अब तक के प्रदर्शन की बात करें तो 11 मैचों में से 6 में जीत हासिल कर 12 अंकों के साथ चेन्नई की टीम प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर बनी हुई है. चेन्नई ने अपने आखिरी मैच में पंजाब किंग्स को 28 रन से हराया था. वहीं, 11 मैचों में मात्र 4 मैच जीतकर 8 प्वाइंट्स के साथ शुभमन गिल की कमान वाली गुजरात की टीम सबसे निचले 10वें स्थान पर काबिज है. गुजरात को अपने पिछले 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है और प्लेऑफ में पहुंचने की उसकी राह अब काफी मुश्किल हो गई है.

GT vs CSK हेड टू हेड
गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच रिकॉर्ड्स की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 6 मैच खेले गए हैं. इस दौरान 3 बार गुजरात टाइटन्स को जीत मिली है. वहीं, 3 बार चेन्नई सुपर किंग्स ने मैच पर कब्जा जमाया है. शुरुआती 3 मैच जहां गुजरात ने जीते. वहीं, आखिरी 3 मैच चेन्नई के झोली में गए. दोनों टीमों के बीच इस सीजन में खेले गए एकलौते मुकाबले में चेन्नई ने होम गेम में गुजरात को 63 रन के बड़े अंतर से हराया था.

नरेंद्र मोदी स्टेडियम पिच रिपोर्ट
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच की बात करें तो यह बल्लेबाजों के मुफीद रहती है. यहां पर हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं. यहां की पिच काली मिट्टी और लाल मिट्टी दोनों मिट्टी से बनी है. लाल मिट्टी वाली पिच स्पिनर गेंदबाजों के लिए मददगार रहती है. वहीं, काली मट्टी वाली पिच तेज गेंदबाजों को अधिक मदद करती है क्योंकि यह उन्हें उछाल प्रदान करती है.

गुजरात टाइटन्स की ताकत और कमजोरी
गुजरात टाइटन्स की ताकत उसके ऑलराउंडर्स हैं, जो कभी भी मैच का रुख बदलने का माद्दा रखते हें. लेकिन, पिछले सीजन की फाइनलिस्ट गुजरात की टीम इस सीजन में रंग में नजर नहीं आई है. ओपनर्स एक सधी हुई शुरुआत देने में नाकामयाब रहे हैं. टीम को शमी की कमी खल रही है, मोहित शर्मा और राशिद खान की गेंदबाजी में भी धार नजर नहीं आ रही है. शुभमन गिल भी इस समय अच्छी लय में नजर नहीं आ रहे हैं. गुजरात को चेन्नई के खिलाफ जीत हासिल करने के लिए खेल के हर विभाग में शानदार प्रदर्शन करना होगा.

चेन्नई सुपर किंग्स की ताकत और कमजोरी
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम सितारों से सजी हुई टीम है. सीएसके में अनुभव से भरपूर एमएस धोनी हैं वहीं, कप्तान गायकवाड़ भी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. सीएसके की बल्लेबाजी इस सीजन में गायकवाड़ के ईर्द-गिर्द ही घूम रही है. हालांकि, पिछले कुछ मैचों से चेन्नई अपने रंग में नजर नहीं आई है. तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने पिछले कुछ मैचों से महंगे साबित हुए हैं. सीएसके को आईपीएल के बचे हुए मैचों में तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान और मथीशा पथराना की कमी खलेगी, जिन्होंने इस पूरे सीजन में डेथ ओवरों में शानदार गेंदबाजी की है.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

चेन्नई सुपर किंग्स : अजिंक्य रहाणे, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), मिशेल सेंटनर, शार्दुल ठाकुर, रिचर्ड ग्लीसन, तुषार देशपांडे

गुजरात टाइटन्स : रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मानव सुथार, नूर अहमद, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल

ये भी पढे़ं :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details