नई दिल्ली : भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है. लेकिन बारिश के कारण दूसरे दिन का खेल शुरू हुए बिना ही रद्द कर दिया गया जबकि पहले दिन सिर्फ 35 ओवर का ही खेल हो सका था. मैच के तीसरे दिन भी लंच तक खेल शुरू नहीं हो सका है ऐसे में मैच अब ड्रॉ की तरफ बढ़ रहा है.
मैच ड्रॉ होने से भारत को होगा नुकसान
गौरतलब है कि अगर दूसरा टेस्ट मैच बारिश के कारण ड्रॉ होता है तो टीम इंडिया को WTC प्वाइंट टेबल में बड़ा नुकसान होगा. बांग्लादेश के खिलाफ पहला मैच जीतकर भारत ने अपना जीत प्रतिशत बढ़ाया और पहला स्थान मजबूत कर लिया. चेन्नई टेस्ट जीत के बाद नंबर एक भारत के 86 अंक हैं और जीत का अनुपात 71.67 है, जबकि दूसरे स्थान पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया के अभी भी 90 अंक हैं, लेकिन जीत का प्रतिशत सिर्फ 62.50 है.
लेकिन अगर कानपुर टेस्ट ड्रॉ होता है तो भारतीय टीम को WTC प्वाइंट्स में बड़ा नुकसान उठाना पड़ेगा. अगर दूसरा टेस्ट ड्रा होता है तो भारत को जीत के प्रतिशत में नुकसान उठाना पड़ेगा. हालांकि, उसे चार अंक मिलेंगे, जिससे उसके कुल 90 अंक हो जाएंगे, जो ऑस्ट्रेलिया के बराबर होंगे. लेकिन, उसका जीत अनुपात 71.67 से घटकर 68.18 हो जाएगा.