दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कानपुर टेस्ट रद्द हुआ तो भारत को होगा भारी नुकसान, WTC रैंकिंग पर पड़ेगा ये असर - IND vs BAN Test - IND VS BAN TEST

WTC Ranking IF test Draw : भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे दिन का मैच बारिश के कारण बिना एक भी गेंद फेंके रद्द कर दिया गया है. तीसरे दिन का खेल लंच कर शुरू नहीं हो सका ऐसे में मैच अब ड्रॉ की तरफ बढ़ता दिखाई दे रहा है और इसका खामियाजा टीम इंडिया को भुगतना पड़ सकता है. पढ़ें पूरी खबर...

Ind vs Ban test Green park stadium
भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट रद्द होने पर भारत को होगा नुकसान (IANS PHOTO)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Sep 29, 2024, 12:22 PM IST

नई दिल्ली : भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है. लेकिन बारिश के कारण दूसरे दिन का खेल शुरू हुए बिना ही रद्द कर दिया गया जबकि पहले दिन सिर्फ 35 ओवर का ही खेल हो सका था. मैच के तीसरे दिन भी लंच तक खेल शुरू नहीं हो सका है ऐसे में मैच अब ड्रॉ की तरफ बढ़ रहा है.

मैच ड्रॉ होने से भारत को होगा नुकसान
गौरतलब है कि अगर दूसरा टेस्ट मैच बारिश के कारण ड्रॉ होता है तो टीम इंडिया को WTC प्वाइंट टेबल में बड़ा नुकसान होगा. बांग्लादेश के खिलाफ पहला मैच जीतकर भारत ने अपना जीत प्रतिशत बढ़ाया और पहला स्थान मजबूत कर लिया. चेन्नई टेस्ट जीत के बाद नंबर एक भारत के 86 अंक हैं और जीत का अनुपात 71.67 है, जबकि दूसरे स्थान पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया के अभी भी 90 अंक हैं, लेकिन जीत का प्रतिशत सिर्फ 62.50 है.

लेकिन अगर कानपुर टेस्ट ड्रॉ होता है तो भारतीय टीम को WTC प्वाइंट्स में बड़ा नुकसान उठाना पड़ेगा. अगर दूसरा टेस्ट ड्रा होता है तो भारत को जीत के प्रतिशत में नुकसान उठाना पड़ेगा. हालांकि, उसे चार अंक मिलेंगे, जिससे उसके कुल 90 अंक हो जाएंगे, जो ऑस्ट्रेलिया के बराबर होंगे. लेकिन, उसका जीत अनुपात 71.67 से घटकर 68.18 हो जाएगा.

इसके विपरीत, अगर टीम इंडिया यह मैच जीतती है, तो उनके कुल अंक 98 हो जाएंगे और जीत का अनुपात 74.24 हो जाएगा, जिससे भारत डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने के काफी करीब पहुंच जाएगा. लेकिन ऊपर से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कानपुर में होने वाली बारिश भारत को कितना नुकसान पहुंचा सकती है.

मैच में हो रही लगातार देरी
बारिश के कारण ढके हुए मैदान में अभ्यास करना असंभव नहीं था. हालांकि, मैच तीसरे दिन शुरू होने की उम्मीद है. बारिश से प्रभावित पहले दिन रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. जिसमें सिर्फ 35 ओवर का ही खेल हो सका और बांग्लादेश ने तीन विकेट खोकर 107 रन बनाए, मोमिनुल हक 40 रन और मुश्फिकुर रहीम 6 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

भारत के लिए, आकाश दीप ने पहले सत्र में दो विकेट लिए, जबकि रविचंद्रन अश्विन ने बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो को आउट करके अपना शानदार फॉर्म जारी रखा.

यह भी पढ़ें - कानपुर में तीसरा दिन भी चढ़ जाएगा बारिश की भेंट! जानिए क्या कहती है मौसम रिपोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details