नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के साथ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे मैच भारतीय टीम 26 दिसंबर यानी गुरुवार से खेलने वाली है. इस मैच को जीतना रोहित शर्मा के लिए काफी जरूरी है, क्योंकि अगर टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनानी है तो उसे इस बॉक्सिंग डे टेस्ट में हर हाल में जीत हासिल करनी होगी.
मेलबर्न में इन 3 खिलाड़ियों का चलना जरूरी
ऐसे में टीम इंडिया को अपने ऐसे तीन खिलाड़ियों से शानदार प्रदर्शन करने की उम्मीद होगी, जो अब तक मौजूदा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में बल्ले के साथ धमाल नहीं मचा पाए हैं. इन खिलाड़ियों में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और ऋषभ पंत का नाम शामिल है. भारत को अगर जीत हासिल करनी है तो, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में इनका चलना जरूरी है.
रोहित शर्मा :बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच पर्थ में खेला गया था, जिसे रोहित शर्मा ने मिस किया था. क्योंकि वो एक बेटे के पिता बने थे. इसके बाद उन्होंने एडिलेड और गाबा में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया. रोहित 2 मैचों की 3 पारियों में सिर्फ 19 रन बना पाए हैं. अब इस तीसरे मैच में उनकी टीम को बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद होगी. वह नंबर पांच की वजह एमसीजी में पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकते हैं.