दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बॉक्सिंग डे टेस्ट जीतने के लिए इन 3 खिलाड़ियों को बनाने होंगे रन, अब तक बल्ले से किया निराशाजनक प्रदर्शन - INDIA VS AUSTRALIA FOURTH TEST

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेला जाने वाला है. इस मैच में 3 भारतीय खिलाड़ियों पर नजर रहेगी.

Team India
भारतीय क्रिकेट टीम (AP Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Dec 25, 2024, 7:37 PM IST

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के साथ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे मैच भारतीय टीम 26 दिसंबर यानी गुरुवार से खेलने वाली है. इस मैच को जीतना रोहित शर्मा के लिए काफी जरूरी है, क्योंकि अगर टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनानी है तो उसे इस बॉक्सिंग डे टेस्ट में हर हाल में जीत हासिल करनी होगी.

मेलबर्न में इन 3 खिलाड़ियों का चलना जरूरी
ऐसे में टीम इंडिया को अपने ऐसे तीन खिलाड़ियों से शानदार प्रदर्शन करने की उम्मीद होगी, जो अब तक मौजूदा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में बल्ले के साथ धमाल नहीं मचा पाए हैं. इन खिलाड़ियों में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और ऋषभ पंत का नाम शामिल है. भारत को अगर जीत हासिल करनी है तो, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में इनका चलना जरूरी है.

रोहित शर्मा :बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच पर्थ में खेला गया था, जिसे रोहित शर्मा ने मिस किया था. क्योंकि वो एक बेटे के पिता बने थे. इसके बाद उन्होंने एडिलेड और गाबा में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया. रोहित 2 मैचों की 3 पारियों में सिर्फ 19 रन बना पाए हैं. अब इस तीसरे मैच में उनकी टीम को बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद होगी. वह नंबर पांच की वजह एमसीजी में पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकते हैं.

रोहित शर्मा (AP Photo)

शुभमन गिल : टीम इंडिया के लिए तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले शुभमन गिल के लिए भी यह सीरीज अब तक अच्छी नहीं रही है. गिल ने 2 मैचों की 3 पारियों में 60 रन बनाए है. अब उनके पास भी मौका होगा कि बॉक्सिंग डे टेस्ट में रन बनाकर टीम को जीत दिलाने में मदद करें. गिल इस मैच में नंबर तीन की जगह मिडिल ऑर्डर में भी बल्लेबाजी कर सकते हैं.

शुभमन गिल (AP Photo)

ऋषभ पंत : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का भी जलवा अब तक बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में देखने को नहीं मिला है. पंत ने सीरीज के 3 मैचों की 5 पारियों में सिर्फ 96 रन बनाए हैं, जबकि टीम इंडिया उनसे इससे ज्यादा अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद लगाकर बैठी है.

ऋषभ पंत (AP Photo)

अब अगर भारतीय टीम को इस सीरीज को जीतना है या फिर बराबरी पर खत्म करना है तो उसे हर हाल में एमसीजी में जीत दर्ज करनी होगी. बॉक्सिंग डे टेस्ट में जीत हासिल करने के लिए इन तीन खिलाड़ियों को बल्ले के साथ रन बनाना काफी ज्यादा जरूरी है.

ये खबर भी पढ़ें :जसप्रीत बुमराह ने की रविचंद्रन अश्विन के रिकॉर्ड की बराबरी, हासिल किया ये बड़ा मुकाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details