दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

रोहित शर्मा को इस खिलाड़ी से मिली बड़ी सलाह, क्या ओपनिंग से कटेगा केएल राहुल का पत्ता

गाबा में भारत और ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच खेलने वाली है. इससे पहले रोहित को एक बड़ी सलाह मिली है.

Rohit Sharma and KL Rahul
रोहित शर्मा और केएल राहुल (ANI Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : 4 hours ago

नई दिल्ली:भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है. जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में भारत ने पर्थ में खेला गया पहला टेस्ट मैच जीता था. इसके बाद रोहित शर्मा की कप्तानी में एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ गया. अब एक बार फिर रोहित की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम तीसरे टेस्ट मैच गाबा में 14 दिसंबर से खेलने वाली है.

भारत के लिए यशस्वी जायसवाल के साथ कप्तान रोहित शर्मा ओपनिंग करते हैं. लेकिन वो अपने बेटे के जन्म के चलते पर्थ टेस्ट के लिए मौजूद नहीं थे. ऐसे में केएल राहुल ने यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग की थी. इसके बाद रोहित एडिलेड टेस्ट में वापस लौट आए लेकिन उन्होंने ओपनिंग नहीं की थी. राहुल और यशस्वी पिंक बॉल टेस्ट में पारी की शुरुआत करते हुए नजर आए थे.

केएल राहुल (IANS Photo)

अब सबसे बड़ा सवाल उठ रहा है कि क्या ब्रिसबेन के गाबा में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट में रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करेंगे या फिर केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल की पारी की शुरुआत करते हुए नजर आएंगे. रोहित एडिलेड में नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने के लिए आए थे और वो दोनों पारियों में पूरी तरह फ्लॉप हुए थे. उन्होंने 3 और 6 रनों का योगदान दिया था.

अब रोहित शर्मा पारी की शुरुआत करेंगे या फिर नंबर 5 पर ही बल्लेबाजी करने के लिए गाबा में आएंगे. यह एक बड़ा सवाल बना हुआ है. लेकिन इसी बड़ी भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने रोहित शर्मा को एक बड़ी सलाह दी है.

चेतेश्वर पुजारा (IANS Photo)

पुजारा ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा, 'सबसे पहले तो मैं चाहूंगा कि रोहित शर्मा जल्द से जल्द फॉर्म में लौटें. जब वे रन बनाते हैं, तो यह उनकी कप्तानी पर भी सकारात्मक असर डालता है. अगर कप्तान फॉर्म में नहीं होता, तो उसकी कप्तानी पर भी असर पड़ता है. रोहित शर्मा एक अनुभवी खिलाड़ी हैं. वे जानते हैं कि रन कैसे बनाने हैं. वे अभी खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं, लेकिन इस स्थिति में भी उन्हें एक अच्छी शुरुआत पर ध्यान देना चाहिए. उन्हें शुरुआती 20-30 रन संभलकर बनाना चाहिए. इसके बाद वे इस शुरुआत को बड़े स्कोर में बदल सकते हैं. खासकर मैच के पहले हिस्से या शुरुआती 15 मिनट में उन्हें शुरुआत पर ध्यान देना चाहिए'.

ये खबर भी पढ़ें :IND vs AUS: तीसरे टेस्ट में कैसी होगी गाबा की पिच, बल्लेबाज या गेंदबाज किसे करेगी मदद?

ABOUT THE AUTHOR

...view details