भारत और इंग्लैंड की टीमें अंतिम टेस्ट के लिए पहुंची धर्मशाला, खिलाडियों का हुआ स्वागत
रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है. इस सीरीज को भारत पहले ही जीत चुका है और 4 मैचों के बाद सीरीज में 3-1 अजेय है. अब पांचवें टेस्ट के लिए दोनों टीमें हिमाचल प्रदेश पहुंच चुकी हैं.
नई दिल्ली:भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का 5वां और अंतिम मैच हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में 7 मार्च से 11 मार्च तक खेला जाने वाला है. इस सीरीज को भारतीय टीम पहले ही 3-1 से अपने नाम कर चुकी है. अब कप्तान रोहित शर्मा की टीम के पास मौका होगा कि वो इस सीरीज पर 4-1 से कब्जा करे. बात दें कि इस पांचवे मैच के लिए भारत और इंग्लैंड की टीमें धर्मशाला पहुंच चुकी हैं.
धर्मशाला पहुंची भारत और इंग्लैंड की टीमें भारत और इंग्लैंड की टीमें धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में पांचवा मैच खेलने के लिए पहुंच चुकी हैं. ये दोनों टीमों बस और फिर एयरपोर्ट पर देखी गईं, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बस में आप इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और उनकी टीम को देख सकते हैं.
भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच और विक्रम राठौड़ और टीम के खिलाड़ी सरफराज खान और यशस्वी जायसवाल को आप एयरपोर्ट पर देख सकते हैं. इस वीडियो में पर एयरपोर्ट पर भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को भी देखा जा सकता है. टीम के साथ इस दौरान जसप्रीत बुमराह भी नजर आ रहे हैं. वीडियो में खिलाड़ियों की बस और कार धर्मशाला की खूबसूरत रोड़ और वादियों से गुजरती हुई भी देखी जा सकती है.
अब तक ऐसा रहा सीरीज का हाल इस सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में खेला गया था जिसे इंग्लैंड ने 28 रनों से जीता था. इसके बाद भारत ने पलटवार किया और विशाखापट्टन में खेला गया दूसरा मैच 106 रनों से जीता. भारत ने राजकोट में खेले गए तीसरे मैच में इंग्लैंड को 434 रनों से हराया. इस सीरीज का चौथा मैच रांची में खेला गया और टीम इंडिया ने वो मैच 5 विकेट से अपने नाम कर सीरीज जीत ली. इस सीरीज में टीम के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन रहा है. यशस्वी जायसवाल बल्ले से सबसे ज्यादा 655 रन बनाने वाले बैटर हैं तो वहीं, गेंद से सबसे ज्यादा विकेट 20 विकेट इंग्लैंड के स्पिनर टॉम हार्टले ने ली हैं. जसप्रीत बुमराह ने 17 विकेट अपने नाम किए हैं.