विशाखापट्टनम: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा का टेस्ट क्रिकेट में लगातार फ्लॉप शो जारी है. इसके लिए उन्हें सोशल मीडिया पर फैंस के द्वारा जमकर ट्रोल किया जा रहा है. भारत और इंग्लैंड के बीच इन दिनों 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में भी रोहित शर्मा पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए. उनको दूसरी पारी में 13 रनों के निजी स्कोर पर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने क्लीन बोल्ड कर दिया. इस मैच में पहली पारी में भी रोहित शर्मा 14 रन बनाकर शोएब बशीर का शिकार हुए थे. उन्होंने इस दूसरे टेस्ट मैच में केवल 27 रन बनाए.
रोहित के फ्लॉप शो से भड़के फैंस
इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर फैंस उनको जमकर ट्रोल कर रहे हैं. उनके बारे में सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा है कि 37 साल के रोहित शर्मा से ज्यादा टेस्ट क्रिकेट खेलन के हकदार 41 साल के जेम्स एंडरसन हैं. तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, अरे यार अब एक बार फिर से रोहित की खराब पारी को डिफेंड करना पड़ेगा. इसके अलावा कई अन्य यूजर्स ने रोहित के फ्लॉप शो के बारे में अजीबो-गरीब रिएक्शन दिए हैं.