दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इंग्लैंड की इन 2 बड़ी कमजोरियों का चौथे टेस्ट में फायदा उठाएगी टीम इंडिया - Jonny Bairstow

भारत और इंग्लैंड के बीच रांची में चौथा टेस्ट मैच शुक्रवार से खेला जाने वाला है. इस मैच में रोहित शर्मा और उनकी टीम इंग्लैंड की 2 बड़ी कमजोरियों का फायदा उठाना चाहेगी. पढ़िए पूर खबर..

ND vs ENG 4th test
भारत बनाम इंग्लैंड चौथे टेस्ट

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 22, 2024, 7:59 PM IST

Updated : Feb 25, 2024, 11:02 AM IST

नई दिल्ली: रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया इंग्लैंड के साथ 5 मैचों टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मैच 23 फरवरी से रांची में खेलने वाली हैं. इस सीरीज इंग्लैंड के लिए आसान नहीं रही है क्योंकि उनके 2 प्रमुख बल्लेबाजों के बल्ले से रन नहीं निकले हैं. इनमें जो रूट और जॉनी बेयरस्टो का नाम शामिल हैं. इन दोनों ही बल्लेबाजों ने अपनी टीम को निराश किया है जिसके चलते इंग्लैंड की टीम 5 मैचों की सीरीज में 3 मैचों के बाद 2-1 से पीछे हैं.

जो रूट का फ्लोप प्रदर्शन जारी
इस सीरीज में जो रूट ने अब तक 3 मैचों की 6 पारियों में कुल 81 रन बनाए हैं. रूट ने हैदराबाद मैच की पहली पारी में 29 और दूसरी पारी में 6 रन बनाए. इसके बाद विशाखापट्टनम टेस्ट की पहली पारी में 5 रन और दूसरी पारी में 16 रन बनाए थे. राजकोट टेस्ट में रूट के बल्ले से पहली पारी में 18 रन और दूसरी पारी में 7 रन निकले हैं.

बेयरस्टो ने बल्ले से किया निराश
जॉनी बेयरस्टो अब तक 3 मैचों की 6 पारियों में 131 रन बनाए हैं. बेयरस्टो ने हैदराबाद मैच की पहली पारी में 70 और दूसरी पारी में 6 रन बनाए. इसके बाद विशाखापट्टनम टेस्ट की पहली पारी में 25 रन और दूसरी पारी में 26 रन बनाए थे. राजकोट टेस्ट में उनके बल्ले से पहली पारी में 0 रन और दूसरी पारी में 4 रन निकले हैं.

इन दोनों सीनियर बल्लेबाजों के बल्ले से इस सीरीज में रन नहीं निकले हैं. ऐसे में इंग्लैंड का मिडिल ऑर्डर पूरी तरह से भारत के सामने उजागर हो जाता है. इसका फायदा भारतीय गेंदबाज उठाते आ रहे हैं और अब रांची टेस्ट में भी इन दोनों बल्लेबाजों का फ्लोप शो जारी रहा तो इसका फायदा भारतीय गेंदबाजों को मिल सकता है. इन दोनों का रन न बना पाना इंग्लैंड को लगातार मुश्किल में डाल रहा है.

ये खबर भी पढ़ें :आईपीएल 2024 का शेड्यूल हुआ जारी, जानिए वेन्यू और टाइम टेबल
Last Updated : Feb 25, 2024, 11:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details