नई दिल्ली: रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया इंग्लैंड के साथ 5 मैचों टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मैच 23 फरवरी से रांची में खेलने वाली हैं. इस सीरीज इंग्लैंड के लिए आसान नहीं रही है क्योंकि उनके 2 प्रमुख बल्लेबाजों के बल्ले से रन नहीं निकले हैं. इनमें जो रूट और जॉनी बेयरस्टो का नाम शामिल हैं. इन दोनों ही बल्लेबाजों ने अपनी टीम को निराश किया है जिसके चलते इंग्लैंड की टीम 5 मैचों की सीरीज में 3 मैचों के बाद 2-1 से पीछे हैं.
जो रूट का फ्लोप प्रदर्शन जारी
इस सीरीज में जो रूट ने अब तक 3 मैचों की 6 पारियों में कुल 81 रन बनाए हैं. रूट ने हैदराबाद मैच की पहली पारी में 29 और दूसरी पारी में 6 रन बनाए. इसके बाद विशाखापट्टनम टेस्ट की पहली पारी में 5 रन और दूसरी पारी में 16 रन बनाए थे. राजकोट टेस्ट में रूट के बल्ले से पहली पारी में 18 रन और दूसरी पारी में 7 रन निकले हैं.