मेलबर्न (ऑस्ट्रेलिया) : बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारतीय टीम तीसरे दिन ही बैकफुट पर आ गई है. टीम इंडिया पर फॉलोऑन का खतरा भी मंडरा रहा है. लंच तक टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 474 के जवाब में 73 ओवर में 7 विकेट पर 244 रन बना चुकी है. अब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया ने 230 रन पीछे हैं.
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच 4 भारतीय बल्लेबाजों की चलते टीम की यह स्थिति हुई है. आज हम आपको उन चार बल्लेबाजों के बारे में बताने वाले हैं.
1 - रोहित शर्मा : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दे पाए. इस मैच में वह ओपनिंग करने के लिए आए और मात्र 3 रन के निजी स्कोर पर पैट कमिंस की गेंद पर स्कॉट बोलैंड के हाथों मिड विकेट पर फुल शॉट लगाने के चक्कर में कैच आउट हो गए. भारत की इस हालत का जिम्मेदार रोहित को ठहराया जा सकता है.
2 - केएल राहुल : टीम इंडिया के दांए हाथ के बल्लेबाज केएल राहुल इस सीरीज में अब तक ओपनिंग कर रहे थे लेकिन इस मैच में वह नहीं तीन पर बल्लेबाजी करने के लिए आए. राहुल टीम के लिए 42 गेंदों में सिर्फ 24 रन बना कर पैट कमिंस की गेंद पर बोल्ड हो गए. उन्होंने टीम इंडिया के इस हालत में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है.
3 - विराट कोहली : इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी टीम की मदद नहीं कर पाए. नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने आए विराट क्रीज पर सेट हो गए थे लेकिन इसके बाद वो अपना विकेट फेंक कर चले गए. उन्होंने 86 बॉल में 36 रनों की पारी खेली. लेकिन वो टीम को मजबूत स्थिति में नहीं पहुंचा पाए.
विराट कोहली (AP Photo)
4 - ऋषभ पंत :भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत से टीम को काफी ज्यादा उम्मीद थीं. वह तब बल्लेबाजी करने के लिए आए जब टीम इंडिया काफी मुश्किल में नजर आ रही थी लेकिन वह भी टीम को खराब स्थिति में छोड़कर चले गए. पंत एक अजीबो-गरीब शॉर्ट मारते हुए थर्ड मैच पर 37 गेंदों में 28 रनों के स्कोर पर आउट हो गए. उन्होंने बोलैंड की गेंद पर नाथन लायन कैच थमा दिया.
ऋषभ पंत (AP Photo)
टीम इंडिया के लिए अगर ये 4 बल्लेबाज अच्छा स्कोर करते और रन बनाते तो टीम की स्थिति काफी बेहतर हो सकती थी. रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली और ऋषभ पंत का रन न बना पाना टीम के लिए गलत साबित हुआ. अब टीम पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा है.