मस्कट (ओमान) : भारत और जमैका के बीच खेले गए तीसरे और आखिरी पूल मैच में भारत ने जमैका को 13-0 से रौंद दिया. इस जीत के साथ ही भारत ने एफआईएच हॉकी 5 पुरूष विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है.
हाफ टाइम तक भारत 6-0 से रहा आगे
भारत ने मैच की शुरुआत से ही आक्रामक हॉकी दिखाई और मनिंदर सिंह ने दूसरे मिनट में ही लगातार दो गोल दाग दिए. इसके बाद उत्तम और मनजीत ने 5वें मिनट में 1-1 गोल कर भारत को मैच में 4-0 से आगे कर दिया.
भारतीय खिलाड़ी यहीं नहीं रूके और अच्छी बढत बनाने के बाद भी भारतीय खिलाड़ियों ने हमले बोलना बंद नहीं किया. पवन राजभर ने 9वें मिनट सिंह ने 14वें मिनट में गोल करके हाफटाइम तक स्कोर 6-0 कर दिया.
क्वार्टरफाइनल में पहुंचा भारत
दूसरे हाफ में भी भारत ने आक्रमक खेल दिखाया और गेंद पर नियंत्रण के मामले में भारत काफी आगे रहा. दूसरे हाफ में राहील, मनदीप, मनजीत और मनिंदर ने गोल करके भारत को 13-0 से बड़ी जीत दिला दी. बता दें कि भारत ने पूल बी में स्विटजरलैंड को हराया था लेकिन मिस्र से हार गया था. इस जीत के साथ भारत ने हॉकी5 विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई.