कोलकाता : विवेकानंद युवा भारती स्टेडियम में 60 हजार से अधिक सुनील छेत्री नजर आएंगे, जहां भारत गुरुवार को फीफा विश्व कप 2026 क्वालीफायर में कुवैत से भिड़ेगा. राज्य फुटबॉल शासी निकाय आईएफए ने भारतीय फुटबॉल के दिग्गज के संन्यास लेने के क्षण को यादगार बनाने के लिए एक अनूठी योजना बनाई है. आईएफए मैच के बाद सभी 60 हजार (स्टेडियम की क्षमता) दर्शकों को सुनील छेत्री का मास्क उपहार में देगा, ताकि पूरा स्टेडियम भारतीय फुटबॉल के दिग्गज सुनील छेत्री जैसा दिखे.
भारत कुवैत के खिलाफ वर्ल्ड कप क्वालिफायर मैच खेलने के लिए तैयार है. अगर वे जीत जाते हैं, तो ब्लू टाइगर्स पहली बार विश्व कप क्वालिफायर के तीसरे दौर में पहुंच जाएंगे. यह मैच सुनील छेत्री का भारत की जर्सी में आखिरी मैच है.
150 मैचों में 94 गोल करने वाले सुनील को अंतिम विदाई देने के लिए बड़ी संख्या में फुटबॉलर जुटेंगे. इस मैच के बाद आईएफए ने बड़े मंच पर सुनील का स्वागत करने के लिए शानदार योजना बनाई है. दर्शकों के लिए कुल 60 हजार सुनील छेत्री मास्क होंगे. मैच के बाद वे इसे पहनेंगे. ताकि स्टेडियम सुनील छेत्री से भर जाए.
गोल्फ कार्ट टूर की भी योजना बनाई गई है. ताकि दर्शक दिग्गज फुटबॉलर को करीब से देख सकें, जब वह आखिरी बार भारत के लिए खेल रहे हों. ड्रोन से फूलों की वर्षा की जाएगी.
आईएफए स्मृति चिन्ह के अलावा सुनील का हाथ से बनाया गया चित्र भी भेंट करेगा. आईएफए ही नहीं, बल्कि राज्य सरकार भी गुरुवार को छेत्री को सम्मानित करेगी. ईस्ट बंगाल और मोहन बागान ने बधाई देने वालों का तांता लगा दिया है.