देवास: 17वीं विश्व सॉफ्ट टेनिस चैंंपियनशिप इंचियोन दक्षिण कोरिया में पिछले दिनों आयोजित हुई. जिसमें मध्य प्रदेश के देवास के रहने वाले दो खिलाड़ियों ने अपने हुनर का दमखम दिखाते हुए कांस्य पदक हासिल किया है. भारतीय टीम के कोच सुदेश सांगते ने मीडिया को बताया कि, ''चैंपियनशिप में देवास के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी जय मीणा एवं आध्या तिवारी ने भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए सॉफ्ट टेनिस प्रतियोगिता में इतिहास रचकर चीनी खिलाड़ियों को सेमीफाइनल मैच में हराकर कांस्य पदक जीता. यह देवास जिले व पूरे मध्यप्रदेश के लिए बड़ी उपलब्धि है.''
एमपी के 6 खिलाड़ियों का चयन, दो ने जीता पदक
बता दें कि, मध्यप्रदेश के कुल 6 खिलाडियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया था. यह सभी सरकारी नौकरी कर रहे हैं. इनमें रिया डेविड इन्कम टैक्स विभाग में, अंजली वर्मा वल्लभ भवन भोपाल में, आदित्य दुबे चिकित्सा विभाग में, जय मीणा ऊर्जा विभाग में, आध्या तिवारी इन्कम टैक्स विभाग में व कीर्ति चंदानी शिक्षा विभाग में पदस्थ हैं. इनको स्पोर्ट्स कोटे से चैंंपियनशिप खेलने का मौका मिला. सहयोगी रूप में विश्वा मित्र, अवार्डी सुदेश मांगते, गौरव कदम, प्रीति पंवार राष्ट्रीय स्तर के कोच हैं, जो इन खिलाड़ियों के साथ मौजूद रहे और मेडल जिताने के लिए मदद की. जब खिलाड़ी देवास पहुंचे तो सभी खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया. मेडल लाने पर परिवार जन ओर साथियों में खुशी की लहर थी.
भारत को मेडल दिलाना बड़ी उपलब्धि
कोच सुदेश सांगते ने कहा कि, ''हम मैच में 4-0 से अप चल रहे थे, एक गलती से चाइना की टीम ने बढ़त बढ़ाई थी. परंतु आखिरी तक हमारी सांस गेम में अटकी थी. यह मेडल लाने में सभी की सफलता है, खिलाड़ियों ने बहुत मेहनत की है. आज इंडिया के खिलाड़ी जय मीणा को लोग नाम से जानने लगे हैं. यह देश के लिए भी उपलब्धि है.'' जय मीणा ने कहा की, कोरिया, जापान, चाइना जैसी टीम को डोमिनेट करके भारत के लिए मेडल दिलाया है यह हमारे लिए उपलब्धि है. गुरु व हमारे साथियों का इसमें सहयोग रहा है. उन सभी को धन्यवाद.
Also Read: |