नई दिल्ली: सिंगापुर के रिसॉर्ट्स विश्व सेंटोसा में हो रही विश्व शतरंज चैंपियनशिप में शतरंज का अगला विश्व चैंपियन चुना जाएगा. इस प्रतियोगिता में मौजूदा विश्व शतरंज चैंपियन चीन के डिंग लिरेन को भारतीय ग्रैंडमास्टर डी. गुकेश ने शानदार वापसी करते हुए हरा दिया है. तमिलनाडु के इस खिलाड़ी ने तीसरे दौर में लिरेन को हरा दिया है.
डी. गुकेश ने चीन के लिरेन को हराया
गुकेश और लिरेन के बीच हुए दो राउंड में चीन के डिंग लिरेन ने पहला राउंड जीता. दूसरे राउंड का मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ. ऐसे में आज तीसरे राउंड का मैच हुआ, जिसे गुकेश ने जीत लिया है. आपको बता दें कि ये उनकी विश्व शतरंज चैंपियनशिप के फाइनल में पहली जीत है. अभी 11 गेम और बाकी है. ये पूरी सीरीज 13 गेम की है.
इस गेम में गुकेश ने 37वीं चाल में जीत हासिल की. इसके साथ ही अंक तालिका में चीन के डिंग लिरेन और तमिलनाडु के डी. गुकेश 1.5-1.5 अंकों के साथ बराबरी पर हैं. अभी 11 राउंड के मैच बाकी हैं. 7.5 अंक तक पहुंचने वाले पहले व्यक्ति को अगला विश्व शतरंज चैंपियन घोषित किया जाएगा.