ब्रिस्बेन: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच गाबा में खेला जा रहा है. बारिश से प्रभावित इस मैच में भारतीय टीम की हालत अच्छी नहीं है. इसके बावजूद भारत के ड्रेसिंग रूम में गौतम गंभीर और विराट कोहली खुशी से झूम उठे, जिसका एक विडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.
फॉलोऑन बचाने पर गंभीर-कोहली का जश्न
दरअसल गाबा टेस्ट में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप की शानदार साझेदारी की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फॉलोऑन बचाने में कामयाब रहा. जिसके बाद ड्रेसिंग रूम में जोरदार तालियां बजीं और विराट कोहली कोच गौतम गंभीर ने हाथ मिला कर जश्न भी मनाया.
फॉलोऑन से बचने के लिए भारत को 246 रन बनाने थे
भारत ने 213 रन पर अपना नौवां विकेट रवींद्र जडेजा के रूप में खो दिया था और उस समय भारत को फॉलोऑन से बचने के लिए 33 रन और चाहिए थे. जिसके बाद बुमराह और आकाशदीप ने आखिरी विकेट के लिए नाबाद 39 रन जोड़ कर न सिर्फ फॉलोऑन बचाया बल्कि ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों को निराश भी किया. इस शानदार साझेदारी की बदौलत भारत ने ब्रिस्बेन के गाबा में तीसरे टेस्ट के चौथे दिन 246 रन के फॉलोऑन के आंकड़े को पार कर लिया.
बुमराह और आकाशदीप महत्वपूर्ण साझेदारी
जब भारत की आखिरी जोड़ी मैदान पर थी उस समय विराट कोहली ड्रेसिंग रूम में खड़े थे और आखिरी विकेट की जोड़ी द्वारा बनाए गए हर रन का उत्साहवर्धन कर रहे थे. जब आकाश ने भारत को फॉलोऑन से बचने के लिए बाउंड्री लगाई, तो कोहली और गौतम गंभीर ने हाई-फाइव किया, जबकि रोहित शर्मा बगल में बैठ कर मुस्कुरा रहे थे. उसी वक्त टीवी कैमरा भारतीय ड्रेसिंग रूम की ओर मुड़ा और उन खुशी से भर लम्हे को कैच कर लिया.
विराट कोहली ने ड्रेसिंग रूम में वापस लौटने पर आकाशदीप और जसप्रीत बुमराह को सलाम भी किया. केएल राहुल सहित कई खिलाड़ी दोनों बल्लेबाजों का स्वागत करने के लिए बाउंड्री रोप के पास खड़े भी हुए. तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने चौथे दिन स्टंप्स तक 9 विकेट के नुकसान पर 252 रन बना लिए हैं फिर भी टीम इंडिया मेजबान टीम के पहली पारी के स्कोर 445 रनों के जवाब में 193 रन पीछे है.