मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / spiritual

ग्रहों में चहेते बुध शुरू कर रहे हैं इन राशियों का बवाल गोल्डन टाइम, बस अब और दुख नहीं - Grah Gochar 2024 - GRAH GOCHAR 2024

कहा जाता है कि जब ग्रहों की चाल बदलती है तो तेजी से बदलाव होते हैं और इसका असर राशियों पर भी पड़ता है. मई महीने के आखिर में बुध ग्रह अपना राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं और कुछ राशियों के लिए यह बहुत शुभ माना जा रहा है. ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री से जानिए किन राशियों पर धनवर्षा के योग बन रहे हैं.

PLANETS ASTROLOGICAL TRANSIT EFFECT
बदलने जा रही है ग्रहों की चाल (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 25, 2024, 5:16 PM IST

Updated : May 26, 2024, 10:26 PM IST

Grah Naxatra Rashi Parivartan:जब कोई ग्रह अपनी राशि बदलता है तो बहुत कुछ बदलाव देखने को मिलते हैं और इसका असर कई अलग-अलग राशियों पर भी देखने को मिलता है. मई महीना खत्म होने में अब बस गिने-चुने दिन ही बचे हैं. 31 मई को बुध ग्रह जिन्हें ग्रहों का राजकुमार कहा जाता है, वो अपना राशि परिवर्तित करेंगे और उनके राशि परिवर्तित करने से कई योग का निर्माण होगा. ऐसी स्थिति में कई योग बन रहे हैं जो कई राशि के जातकों के लिए बेहतर समय लेकर आएगा.

बुध का राशि परिवर्तन

ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि "बुध ग्रह को ग्रहों का राजकुमार कहा जाता है. बुध ग्रह धन और सुख सौभाग्यता का कारक ग्रह माना जाता है और जब बुध राशि परिवर्तन करता है तो कई राशियों के लिए बेहतर समय आने के सिग्नल भी लेकर आता है. 31 मई को बुध अपना राशि परिवर्तन करने जा रहा है. बुध 31 मई को वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे और 14 जून तक इसी राशि में बने रहेंगे."

बन रहे कई योग

ग्रहों के राजकुमार बुध के राशि परिवर्तन का असर ये है कि कई योग का निर्माण होने जा रहा है. बुध जब वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे जहां पर गुरु पहले से ही वृष राशि में है, सूर्य भी वृष राशि में है और शुक्र भी वृष राशि में पहले से मौजूद हैं. ऐसे में इन सभी ग्रहों के एक साथ एक ही राशि में आने से चतुर्ग्रही योग बन रहा है. बुद्ध के वृषभ राशि में गोचर से कई अद्भुत संयोग का निर्माण होगा. बुध और सूर्य मिलकर बुधादित्य योग का निर्माण करेंगे. बुध और शुक्र की युति से लक्ष्मी नारायण योग का निर्माण होगा. शुक्र गुरु के संयोग से गज लक्ष्मी राज योग का निर्माण होगा और एक ही राशि में इतने सारे योग बनने से कई राशियों की किस्मत बदल सकती है.

इन राशियों की बदलेगी किस्मत

वृषभ राशि

31 मई को जब बुध वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे तो इस राशि के जातकों की किस्मत जाग उठेगी. भाग्य साथ देने लगेगा और रुके हुए कार्य बनेंगे. आर्थिक उन्नति के योग बनेंगे धन लाभ के योग बनेंगे या यूं कहें कि धन वर्षा होगी. जो भी कार्य अब तक नहीं बन रहे थे वो कार्य बनने लगेंगे. आय के नए स्रोत बनेंगे व्यापार में लाभ होगा. नए व्यापार की शुरुआत भी कर सकते हैं. आपकी संपत्ति में वृद्धि होगी, हंसी खुशी का माहौल रहेगा.

कन्या राशि

कन्या राशि की बात करें तो बुद्ध के वृष राशि में जाने से कन्या राशि पर भी इसका असर रहेगा. कन्या राशि के जातकों को भी धन लाभ के योग बन रहे हैं. किस्मत साथ देगी अगर व्यापार शुरू करना चाहते हैं तो कर सकते हैं. व्यापार में भी आर्थिक लाभ होगा आय के कई स्रोत बनेंगे. परिवार में सब कुछ बेहतर रहेगा. पति-पत्नी के बीच आपसी तालमेल बना रहेगा. कुछ नया करने की लंबे समय से सोच रहे हैं तो शुरुआत हो सकती है. रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं की तलाश भी खत्म हो सकती है.

धनु राशि

धनु राशि की बात करें तो धनु राशि के जातकों के लिए बेहतर समय की शुरुआत होगी. आर्थिक मामलों में इस राशि के जातकों का भाग्य साथ देगा, धन लाभ के योग बनेंगे. इसके साथ ही मां लक्ष्मी की कृपा से धन का भंडार भरेगा. आय में वृद्धि होगी, जिन लोगों का विवाह नहीं हो रहा है तो विवाह के योग बनेंगे. बच्चों से शुभ समाचार मिलेंग. जो युवा करियर की तलाश कर रहे हैं, युवाओं के लिए बेहतर समय की शुरुआत होगी. तीर्थ यात्रा पर जा सकते हैं परिवार में हंसी-खुशी का माहौल रहेगा. धन लाभ के भी योग बनेंगे.

मकर राशि

मकर राशि के जातकों की बात करें तो बुध के गोचर से मकर राशि वालों की किस्मत बदलेगी. आर्थिक उन्नति के योग बनेंगे, आय के नए संसाधन मिलेंगे, आय के नए स्रोत बनेंगे. नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है परिवार में एक अलग माहौल रहेगा, सम्मान मिलेगा. जिस सम्मान की तलाश में लंबे समय से थे, जो काम आपके पूरे नहीं हो पा रहे थे वो सम्मान अब परिवार के बीच मिलेगा. जो कार्य बीच में ही बिगड़ जा रहे थे वो काम पूरे होंगे. व्यापार में लाभ होगा, नए व्यापार की शुरुआत कर सकते हैं. धार्मिक कार्यों का घर में आयोजन हो सकता है, पूजा पाठ में मन लगेगा.

ये भी पढ़ें:

ग्रहों के गोचर में सबसे तेजी से इन राशियां की बदलती हैं जिंदगी, 9 ग्रहों के चाल की यह जानकारी ना चूकें

मंगल 20 साल बाद 4 राशियों को बनाएंगे बलवान, 1 जून से राशि परिवर्तन बंद किस्मत के दरवाजे खोलेगा

राहु बना रहा चांडाल योग, केतु खड़ी कर रहा मुश्किलें, राहु-केतु प्रभाव को कम करने के खास उपाय

Last Updated : May 26, 2024, 10:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details