Grah Naxatra Rashi Parivartan:जब कोई ग्रह अपनी राशि बदलता है तो बहुत कुछ बदलाव देखने को मिलते हैं और इसका असर कई अलग-अलग राशियों पर भी देखने को मिलता है. मई महीना खत्म होने में अब बस गिने-चुने दिन ही बचे हैं. 31 मई को बुध ग्रह जिन्हें ग्रहों का राजकुमार कहा जाता है, वो अपना राशि परिवर्तित करेंगे और उनके राशि परिवर्तित करने से कई योग का निर्माण होगा. ऐसी स्थिति में कई योग बन रहे हैं जो कई राशि के जातकों के लिए बेहतर समय लेकर आएगा.
बुध का राशि परिवर्तन
ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि "बुध ग्रह को ग्रहों का राजकुमार कहा जाता है. बुध ग्रह धन और सुख सौभाग्यता का कारक ग्रह माना जाता है और जब बुध राशि परिवर्तन करता है तो कई राशियों के लिए बेहतर समय आने के सिग्नल भी लेकर आता है. 31 मई को बुध अपना राशि परिवर्तन करने जा रहा है. बुध 31 मई को वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे और 14 जून तक इसी राशि में बने रहेंगे."
बन रहे कई योग
ग्रहों के राजकुमार बुध के राशि परिवर्तन का असर ये है कि कई योग का निर्माण होने जा रहा है. बुध जब वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे जहां पर गुरु पहले से ही वृष राशि में है, सूर्य भी वृष राशि में है और शुक्र भी वृष राशि में पहले से मौजूद हैं. ऐसे में इन सभी ग्रहों के एक साथ एक ही राशि में आने से चतुर्ग्रही योग बन रहा है. बुद्ध के वृषभ राशि में गोचर से कई अद्भुत संयोग का निर्माण होगा. बुध और सूर्य मिलकर बुधादित्य योग का निर्माण करेंगे. बुध और शुक्र की युति से लक्ष्मी नारायण योग का निर्माण होगा. शुक्र गुरु के संयोग से गज लक्ष्मी राज योग का निर्माण होगा और एक ही राशि में इतने सारे योग बनने से कई राशियों की किस्मत बदल सकती है.
इन राशियों की बदलेगी किस्मत
वृषभ राशि
31 मई को जब बुध वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे तो इस राशि के जातकों की किस्मत जाग उठेगी. भाग्य साथ देने लगेगा और रुके हुए कार्य बनेंगे. आर्थिक उन्नति के योग बनेंगे धन लाभ के योग बनेंगे या यूं कहें कि धन वर्षा होगी. जो भी कार्य अब तक नहीं बन रहे थे वो कार्य बनने लगेंगे. आय के नए स्रोत बनेंगे व्यापार में लाभ होगा. नए व्यापार की शुरुआत भी कर सकते हैं. आपकी संपत्ति में वृद्धि होगी, हंसी खुशी का माहौल रहेगा.
कन्या राशि
कन्या राशि की बात करें तो बुद्ध के वृष राशि में जाने से कन्या राशि पर भी इसका असर रहेगा. कन्या राशि के जातकों को भी धन लाभ के योग बन रहे हैं. किस्मत साथ देगी अगर व्यापार शुरू करना चाहते हैं तो कर सकते हैं. व्यापार में भी आर्थिक लाभ होगा आय के कई स्रोत बनेंगे. परिवार में सब कुछ बेहतर रहेगा. पति-पत्नी के बीच आपसी तालमेल बना रहेगा. कुछ नया करने की लंबे समय से सोच रहे हैं तो शुरुआत हो सकती है. रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं की तलाश भी खत्म हो सकती है.