छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / photos

बीजापुर नक्सल अटैक ग्राउंड जीरो की तस्वीरें , जवानों को घेरकर बरसाए गए गोला बारूद - बीजापुर नक्सल हमला

बीजापुर : बीजापुर सुकमा बॉर्डर के टेकलगुड़ा में नक्सल हमला हुआ. जिसमें तीन जवान शहीद हो गए. जबकि 15 जवान घायल हैं.एनकाउंटर टेकलगुड़ा में जिस जगह पर हुआ वहां जवानों ने जब सर्च ऑपरेशन चलाया तो बड़ी संख्या में बीजीएल और हथियार मिले.

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 1, 2024, 3:23 PM IST

200 से ज्यादा की संख्या में थे नक्सली
जवानों ने एरिया में चलाया सर्च ऑपरेशन
नक्सलियों के आधुनिक हथियार और सीढ़ी
सर्च ऑपरेशन में मिले भारी मात्रा में बीजीआर
जवानों पर प्राणघातक हथियारों से किया हमला
नक्सली हमले में दागे गए बीजीएल

ABOUT THE AUTHOR

...view details