वाशिंगटन:राष्ट्रपति चुनाव डोनाल्ड ट्रंप अपनी खास लाल 'मेक अमेरिका ग्रेट अगेन' टोपी और जैकेट पहने--एक गोल्फ कार्ट में सवार होकर और हाथ हिलाकर अपनी ओर देख रही एक अश्वेत लड़की से पूछते हुए एक वीडियो वायरल हो गया है. अमेरिका के भावी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह अपनी खास लाल 'मेक अमेरिका ग्रेट अगेन' टोपी और जैकेट पहने हुए हैं. एक गोल्फ कार्ट में सवार होकर और हाथ हिलाकर अपनी ओर देख रही एक अश्वेत लड़की से कुछ पूछते हैं.
फिर जब वह समर्थकों की भीड़ के पास पहुंचते हैं तो लोग तालियां बजाने लगते हैं. यहां ट्रंप लड़की के बालों पर टिप्पणी करने से रोक नहीं पाये. उन्होंने कहा कि वह बच्ची मुझे अच्छी लगी, उसके बाल मुझे पसंद आये. ट्रंप ने कहा कि मुझे उसके बाल चाहिए. वीडियो में ट्रंप कहते हुए नजर आ रहे हैं कि क्या मैं तुम्हारे बाल खरीद सकता हूं, मैं तुम्हें लाखों रुपये दूंगा. इसके जवाब में लड़की ने पास खड़ी 78 वर्षीय महिला से कहा कि उसने ट्रंप के लिए वोट किया है.
इसके बाद ट्रंप ने युवा महिला को एक तस्वीर के लिए अपनी गोल्फ कार्ट पर आमंत्रित किया. दर्शकों में से एक आवाज ने कहा कि यह अविश्वसनीय है! तुम सभी को बता पाओगी कि तुम राष्ट्रपति के साथ थी. तुमने साथ में गोल्फ खेला था. इंटरनेट पर ट्रंप की टिप्पणियों पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं, कुछ लोगों ने उन पर नस्लवाद का आरोप लगाया है.