हैदराबाद :बारिश का मौसम यानी मच्छरों की पार्टी और लोगों के बीमार होने का मौसम. सभी जानते हैं कि बारिश का मौसम आते ही मच्छरों और कीड़ों की तादाद में बढ़ोतरी हो जाती है. और ऐसा होना हर साल हजारों लाखों लोगों के स्वास्थ्य व जान पर भारी पड़ जाता है. क्योंकि मच्छरों की तादाद बढ़ने से उनके काटने या उनके कारण फैलने वाले गंभीर रोगों व संक्रमणों का खतरा भी बढ़ जाता है. हालांकि जानकार कहते हैं कि मच्छरों के कारण होने वाले इन खतरनाक रोगों से काफी हद तक बचाव संभव है अगर सुरक्षा उपाय, स्वच्छता,सावधानी और सतर्कता का सही तरह से पालन किया जाए.
लंबे समय तक नजर आ सकते हैं प्रभाव : दिल्ली के लाइफ अस्पताल के चिकित्सक डॉ अशरीर कुरैशी बताते हैं कि हर साल बरसात में मच्छरों जनित रोगों के कारण देश में हजारों लोगों को गंभीर स्वास्थ्य प्रभाव झेलने पड़ते हैं. यहां तक कि कुछ मच्छर जनित रोगों के गंभीर प्रभावों में जान जाने का जोखिम भी शामिल होता है. यही नहीं कुछ मच्छर जनित रोग ऐसे भी होते हैं जिनसे ठीक होने के बाद भी लोगों के स्वास्थ्य पर उनके प्रभाव लंबे समय तक रोग प्रतिरोधक क्षमता में कमी, शरीर के अलग अलग हिस्सों में दर्द तथा कई अन्य समस्याओं के रूप में देखने में आते हैं. डॉ कुरैशी के अनुसार मच्छरों के काटने से होने वाले कुछ विशेष रोग, उनके कारण तथा लक्षण इस प्रकार हैं.
- डेंगू बुखार : डेंगू बुखार, डेंगू वायरस द्वारा प्रसारित होती है, जो एडिस मच्छर के काटने से व्यक्ति के शरीर में प्रवेश करता है. डेंगू बिना लक्षण वाले संक्रमण या हल्की बीमारी से लेकर गंभीर रक्तस्रावी बुखार तथा डेंगू शॉक सिंड्रोम जैसे लक्षण व प्रभाव दे सकता है. जो कभी-कभी जानलेवा अवस्था का कारण भी बन सकता है.
- Dengue symptoms : अचानक तेज बुखार, सिरदर्द, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द, आंखों के पीछे दर्द, मतली, उल्टी, त्वचा पर लाल चकत्ते आदि.
- मलेरिया: मलेरिया भी एक जानलेवा मच्छर जनित बीमारी है जो प्लाज्मोडियम परजीवी के कारण होती है और संक्रमित मादा एनाफिलीज मच्छरों के काटने से मनुष्यों को संक्रमित करती है. मलेरिया के लक्षण आमतौर पर संक्रमण के प्रभाव में आने के 10 से 4 सप्ताह बाद दिखाई देते हैं.
- Malaria symptoms : तेज बुखार, कंपकंपी, पसीना, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, थकान, मतली, उल्टी, आदि.
- चिकनगुनिया: चिकनगुनिया एक वायरल बीमारी है जो चिकनगुनिया वायरस के कारण होती हैं तथा संक्रमित मच्छरों के काटने से फैलती है. यह बीमारी काफी हद तक डेंगू बुखार जैसी ही होती है लेकिन इसमें जान का जोखिम अपेक्षाकृत कम होता है.
- Chikungunya symptoms: तेज बुखार, गंभीर जोड़ों का दर्द, सिरदर्द, मतली, थकान, त्वचा पर चकत्ते.
- जीका वायरस : हाल ही में देश में जीका वायरस के बढ़ते मामलों के संबंध में काफी समाचार सामने आ रहे हैं. दरअसल जीका वायरस भी एक मच्छर जनित संक्रमण ही है जो मुख्य रूप से एडीज मच्छरों द्वारा फैलता है, जो अधिकतर दिन में काटते हैं. यह काफी हद तक डेंगू बुखार या पीला बुखार जैसा ही होता है. लेकिन इसे गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष तौर पर खतरनाक माना जाता है क्योंकि इसके प्रभाव में आने वाली गर्भवती महिलाओं के शिशुओं में माइक्रोसेफली और अन्य जन्मजात विकृतियां पैदा हो सकती हैं, साथ ही इसके प्रभाव के चलते समय से पहले जन्म और गर्भपात भी हो सकता है. इसके अलावा जीका वायरस संक्रमण के कारण वयस्कों और बच्चों में गुइलेन-बैरे सिंड्रोम, न्यूरोपैथी और मायलाइटिस का जोखिम भी बढ़ सकता है.
- Zika virus symptoms : हल्का बुखार, चकत्ते, आंखों में लाली, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द, सिरदर्द, आदि.
मच्छरों के काटने से बचाव के उपाय : Mosquito bites prevention tips
|