मुंबई:बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन फिल्मों में एक्टिंग के लिए तो तारीफें बटोरते ही हैं, साथ ही वे अपनी छोटी-मोटी शरारतों के लिए भी जाने जाते हैं. हाल ही में ऐसी एक शरारत उन्होंने की कल्कि 2898 एडी के प्री रिलीज इवेंट में. दरअसल मुंबई में आयोजित उनकी अपकमिंग फिल्म के प्री रिलीज इवेंट में बाकी स्टार कास्ट के साथ ही प्रेग्नेंट दीपिका पादुकोण भी पहुंचीं. जहां उनके पहुंचते ही प्रभास उनकी मदद करने के लिए दौड़े और उनका हाथ पकड़कर स्टेज पर लेकर आए. जिसके बाद अमिताभ उनके पीछे आए और उन्हें छेड़ने लगे. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
प्रेग्नेंट दीपिका की मदद के लिए आए प्रभास
यह तब हुआ जब प्रभास दीपिका पादुकोण को कुर्सी पर बैठने में मदद करने के लिए आगे आए. जैसे ही प्रभास ने दीपिका का हाथ पकड़ा अमिताभ बच्चन ने प्रभास को चिढ़ाने के लिए मौके का फायदा उठाया. उन्होंने प्रभास को पीछे से पकड़ा और उन्हें खूब चिढ़ाया. बिग बी की इस शरारत ने वहां मौजूद दर्शकों और कलाकारों को खूब हंसाया.