हैदराबाद:सलमान खान की सिकंदर इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है जो ईद 2025 पर रिलीज होने के लिए तैयार है. वहीं फैंस इसकी पहली झलक का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे जो आज खत्म हुआ. मेकर्स ने सिकंदर का टीजर रिलीज करते हुए फैंस का दिल खुश कर दिया. फिल्म में सलमान खान, रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं. इस फिल्म के गजनी के डायरेक्टर एआर मुरुगदास डायरेक्ट कर रहे हैं. खास बात है कि सलमान ने रमजान शुरू होने से पहले फैंस को यह तोहफा दिया और ईद पर वे अपनी फिल्म करेंगे.
कैसा है टीजर ?
सिकंदर के टीजर में सलमान खान लोगों को इंसाफ देने आ रहे हैं. टीजर में भाईजान फुल एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. टीजर की शुरूआत सलमान के डायलॉग से होती है, 'दादी ने मेरा नाम सिकंदर रखा था, दादा ने सिकंदर और प्रजा ने राजा साहब. जिसके बाद एक जोर का धमाका होता है और बैकग्राउंड में से आवाज आती है, ' अपने आप को बड़ा सिकंदर समझता है, इंसाफ दिलाएगा तू. इस पर सलमान जवाब देते हैं, 'इंसाफ नहीं साफ करने आया हूं'. आगे वे कहते हैं, 'कायदे में रहो, फायदे में रहोगे वरना शमशान या कब्रिस्तान में रहोगे'.
प्रजा के राजा साहब बने सलमान