दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'इंसाफ नहीं, साफ करने आया हूं', रमजान से पहले सलमान ने 'सिकंदर' का टीजर किया रिलीज, 'बाहुबली' के कटप्पा से लेंगे टक्कर - SIKANDAR TEASER OUT

सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सिकंदर' का ऑफिशियल टीजर आखिरकार रिलीज हो गया है. टीजर में सलमान फुल ऑन एक्शन मोड में हैं.

Sikandar Teaser Release
सिकंदर टीजर रिलीज (Teaser Poster)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Feb 27, 2025, 4:17 PM IST

हैदराबाद:सलमान खान की सिकंदर इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है जो ईद 2025 पर रिलीज होने के लिए तैयार है. वहीं फैंस इसकी पहली झलक का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे जो आज खत्म हुआ. मेकर्स ने सिकंदर का टीजर रिलीज करते हुए फैंस का दिल खुश कर दिया. फिल्म में सलमान खान, रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं. इस फिल्म के गजनी के डायरेक्टर एआर मुरुगदास डायरेक्ट कर रहे हैं. खास बात है कि सलमान ने रमजान शुरू होने से पहले फैंस को यह तोहफा दिया और ईद पर वे अपनी फिल्म करेंगे.

कैसा है टीजर ?

सिकंदर के टीजर में सलमान खान लोगों को इंसाफ देने आ रहे हैं. टीजर में भाईजान फुल एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. टीजर की शुरूआत सलमान के डायलॉग से होती है, 'दादी ने मेरा नाम सिकंदर रखा था, दादा ने सिकंदर और प्रजा ने राजा साहब. जिसके बाद एक जोर का धमाका होता है और बैकग्राउंड में से आवाज आती है, ' अपने आप को बड़ा सिकंदर समझता है, इंसाफ दिलाएगा तू. इस पर सलमान जवाब देते हैं, 'इंसाफ नहीं साफ करने आया हूं'. आगे वे कहते हैं, 'कायदे में रहो, फायदे में रहोगे वरना शमशान या कब्रिस्तान में रहोगे'.

प्रजा के राजा साहब बने सलमान

टीजर से अंदाजा लगाया जा रहा है कि सिकंदर में सलमान जनता के फरिश्ते के रूप में है आ रहे हैं जो बिनी कोई पॉलिटिशियन जनता को परेशान करने वालों के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे. टीजर में सलमान खान का जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं. इससे इतना तो पक्का है कि फिल्म में भी सलमान का धमाकेदार एक्शन देखने को मिलेगा. सलमान खान के साथ इस फिल्म में बाहुबली में कटप्पा बने सत्यराज होंगे जो उनके अपोजिट हैं. टीजर में उनकी झलक भी देखने को मिलती है. वहीं रश्मिका मंदाना सलमान खान की लवर के किरदार में रहेंगी.

ईद पर रिलीज होगी फिल्म

सलमान खान ने रमजान शुरू होने से पहले टीजर रिलीज करके अपने फैंस को तोहफा दे दिया है वहीं ईद 2025 पर सिकंदर रिलीज होगी. टीजर जबरदस्त है और मेकर्स ने अपने वादे के मुताबिक तय समय पर टीजर रिलीज किया है. सिकंदर में सलमान का एक्शन और दमदार डायलॉग फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं. कमेंट सेक्शन में लोग तारीफों के पुल बांध रहे हैं. इतना तो तय है कि ईद पर सलमान बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने के लिए तैयार हैं.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details