दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: इस बीमारी का शिकार हुईं शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी, अस्पताल से सुनाई आपबीती - Shamita Shetty Endometriosis

Shamita Shetty Endometriosis: शिल्पा शेट्टी की बहन-एक्ट्रेस शमिता शेट्टी एंडोमेट्रियोसिस के इलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट हुई हैं. हाल ही में 'शरारा-शरारा' गर्ल ने हॉस्पिटल से अपनी वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे सर्जरी के लिए रेडी होती दिख रही हैं. देखें वीडियो...

Shamita Shetty
हॉस्पिटल में भर्ती शमिता शेट्टी (@shamitashetty_official Instagram)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 14, 2024, 11:39 AM IST

Updated : May 14, 2024, 12:06 PM IST

मुंबई: 'शरारा-शरारा' गर्ल और शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी हॉस्पिटल में भर्ती है. उन्हें एंडोमेट्रियोसिस हो गया है, जिसकी वजह से उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. उन्होंने आज, 14 मई को सोशल मीडिया पर अपनी एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपनी बीमारी के बारे में बताया है.

मंगलवार को शमिता ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर हॉस्पिटल से एक वीडियो पोस्ट किया है. उन्होंने कैप्शन के साथ वीडियो में हॉस्पिटल में एडमिट होने का कारण बताया है. पोस्ट के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा है, 'क्या आप जानते हैं कि लगभग 40 प्रतिशत महिलाएं एंडोमेट्रियोसिस से पीड़ित हैं और हममें से ज्यादातर लोग इस बीमारी से अनजान हैं.'

उन्होंने लिखा है, 'मैं अपने दोनों डॉक्टरों, मेरी गायनेक डॉ. नीता वार्टी और मेरी जीपी डॉ. सुनीता बनर्जी को धन्यवाद देना चाहती हूं कि वे तब तक नहीं रुके जब तक उन्हें मेरे दर्द का असली कारण पता नहीं चल गया. अब जबकि मेरी यह बीमारी की सर्जरी हो गई है. मैं अब अच्छी हूं, स्वास्थ्य हूं और अब फिजिकली पेन से फ्री हूं.' वीडियो के बैकग्राउंड में शिल्पा शेट्टी की आवाज को सुना जा सकता है. शिल्पा ने शमिता के मैसेज को कैमरे में कैद किया है. इस पोस्ट के बाद सेलेब्स से लेकर फैंस तक उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना कर रहे हैं.

क्या है एंडोमेट्रियोसिस?
एंडोमेट्रियोसिस एक पेनफुल कंटीशन है जो आपके डेली लाइफ पर इपेक्ट डाल सकती है. जब किसी को एंडोमेट्रियोसिस होता है, तो गर्भाशय (यूटरस) की परत के समान ऊतक (टिश्यू) आपके पेट और श्रोणि क्षेत्र (पेलविक एरिया) के अंदर अन्य स्थानों पर बढ़ने लगते हैं. एंडोमेट्रियोसिस पेनफुल और हैवी पीरियड के साथ-साथ प्रजनन (फर्टिलिटी) संबंधी समस्याओं का कारण बन सकता है.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : May 14, 2024, 12:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details