मुंबई:फिल्म और टीवी इंडस्ट्री बाहर से जितनी चमकीली और खूबसूरत लगती है, अंदर उतने ही राज दबाकर रखती है. लेकिन कोई भी राज या सच्चाई ज्यादा दिन तक नहीं छुपती, कभी न कभी बाहर आ ही जाती है. ऐसी ही फिल्म दुनिया की एक सच्चाई है कास्टिंग काउच. कोई कितना भी बेखबर क्यों ना बन जाए लेकिन कास्टिंग काउच की सच्चाई को कोई नजर अंदाज नहीं कर सकता. लेकिन ऐसा ही नहीं है कि किसी ने इसके खिलाफ आवाज नहीं उठाई. हमेशा कोई ना कोई इसके खिलाफ खड़ा हुआ है जैसे हाल ही में टीवी एक्ट्रेस सनाया ईरानी ने अपनी आपबीती सुनाई.
सनाया ने सुनाई आपबीती
टीवी सीरियल इस प्यार को क्या नाम दूं से फेमस हुई सनाया ने अपना कास्टिंग काउच का किस्सा शेयर करते हुए कहा- मुझे बॉलीवुड के एक बड़े फिल्म मेकर ने मुझे अप्रोच किया. जब उनसे फोन पर हुई तो उन्होंने मुझे कुछ देर बाद फोन करने को कहा. 45 मिनट बाद उनका कॉल आया और उन्होंने मुझसे काफी रुड तरीके से बात की. उन्होंने कहा कि वे एक बड़ी फिल्म बना रहे हैं जिसमें काफी बड़े स्टार्स होंगे और आपकों बिकनी पहननी होगी. जब मैंने उनसे पूछा की मेरा रोल क्या होगा तो उन्होंने कहा कि क्या आप बिकिनी पहनने के लिए तैयार हैं और तभी मुझे थोड़ा अजीब लगा और मैंने फोन काट दिया.
ये एक्ट्रेसेस भी हुईं कास्टिंग काउच का शिकार
विद्या बालन
बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेसेस में से एक विद्या बालन भी कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी है और उन्होंने इसके बारे में खुलकर बात भी की. उन्होंने बताया कि एक बार एक निर्देशक ने उन्हें एक रोल के लिए अप्रोच किया था और जब वह उससे मिलने गई तो उसने उन्हें गलत तरीके से टच किया था.