दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

रमजान पर 'भाईजान' का फैंस को बड़ा तोहफा, 'गजनी' के डायरेक्टर संग फिल्म का एलान, ईद 2025 पर होगी रिलीज - Salman Khan Ramdana

Salman Khan : सलमान खान ने अपने रमजान शुरू होते ही अपने फैंस को नई फिल्म का तोहफा पेश किया है, जो ईद 2025 पर रिलीज होगी.

रमजान के पहले दिन सलमान खान का फैंस को बड़ा तोहफा
रमजान के पहले दिन सलमान खान का फैंस को बड़ा तोहफा

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 12, 2024, 11:24 AM IST

Updated : Mar 12, 2024, 11:48 AM IST

मुंबई : रमजान का पाक महीना आज 12 मार्च से शुरू हो गया है. वहीं, रमजान के पहले दिन का अभी आधा दिन भी नहीं गुजरा था कि बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने अपने फैंस को नई फिल्म बड़ा तोहफा पेश किया है. सलमान खान ने आज 12 मार्च को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर रमजान के पहले ही दिन चार चांद लगाने का काम किया है. दरअसल, सलमान खान ने ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गजनी' के डायरेक्टर संग अपनी नई फिल्म का एलान किया है और बताया है कब रिलीज होगी. यह पहली बार है जब सलमान खान 'गजनी' के डायरेक्टर ए आर मुरुगदास संग काम करने जा रहे हैं. इस फिल्म के टाइटल का अभी खुलासा नहीं किया गया है. इस फिल्म को प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस करेंगे.

'भाईजान' का फैंस को तोहफा

सलमान खान ने आज 12 मार्च को अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला और साउथ फिल्मों के टॉप डायरेक्टर ए आर मुरुगदास संग अपनी नई फिल्म का एलान किया है. सलमान ने लिखा है, 'डायरेक्टर ए आर मुरुगदास और साजिद नाडियाडवाला की एक एक्साइटिंग फिल्म के साथ जुड़कर खुशी हुई है, यह कोलेब्रेशन खास है, मैं इस सफर की तलाश में आप सभी का प्यार चाहता हूं, फिल्म ईद 2025 को रिलीज होगी.'

फैंस हुए एक्साइटेड

सलमान खान के फैंस को रमजान के मौके पर इतना बड़ा तोहफा मिलने से उनकी खुशी सातवें आसमान पर है. एक फैन ने लिखा है, साल 2025 भाईजान के नाम'. एक ने लिखा है बधाई हो भाईजान'. एक और फैन लिखता है, भाई ऑफिशियल पोस्टर के साथ लॉन्च कर दो जल्दी'. एक अन्य फैन ने लिखा है, रमजान मुबारक हो भाईजान'. वहीं, कई फैंस हैं, जिन्होंने लिखा है, इंतजार नहीं हो रहा है भाईजान'.

ये भी पढ़ें :सलमान खान ने खास अंदाज में साजन सिंह को विश किया बर्थडे, कोरियोग्राफर संग डैशिंग लुक में नजर आए 'भाईजान'


Last Updated : Mar 12, 2024, 11:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details