हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार राम चरण के घर एक बार फिर किलकारी गूंजने जा रही है. 'आरआरआर' स्टार रामचरण की वाइफ उपासना कामिनेनी अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने जा रही हैं. साल 2022 में उपासना ने एक बेटी (कलिन कारा) को जन्म दिया था. राम चरण और उपासना शादी के 11 साल बाद पेरेंट्स बने थे. राम चरण और उपासना के पेरेंट्स बनने से सबसे ज्यादा एक्टर के पिता और मेगास्टार चिरंजीवी खुश हुए थे और एक्टर के फैंस के बीच भी खुशी की लहर दौड़ उठी थी. वहीं, राम चरण के घर के बाहर फैंस ने जमकर जश्न मनाया था. अब एक बार फिर राम चरण अपने फैंस को किलकारी से भरा तोहफा देने जा रहे हैं.
उपासना कामिनेनी ने क्या कहा?
बता दें, हाल ही में उपासना ने दोबारा मां बनने की इच्छा जाहिर की है. दरअसल, राम चरण की पत्नी उपासना ने अपनी इस दिली इच्छा का खुलासा महिला सशक्तिकरण और वेलनेस के एक प्रोग्राम में किया है. इस दौरान एक्ट्रेस ने कहा कि वह दोबारा मां बनने की इच्छा रखती है और इसके बाद से इस स्टार कपल के फैंस के बीच एक बार फिर खुशी की लहर दौड़ गई है.