दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

ग्लोबल स्पिरिचुअलिटी महोत्सव में बेटी संग शामिल हुईं राम चरण की पत्नी, राष्ट्रपति मुर्मू से की मुलाकात

Upasana Konidela meets President Murmu: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने के बाद, साउथ सुपरस्टार राम चरण की पत्नी उपासना अब राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिली है. उन्होंने खास मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की है.

Upasana Konidela meets President Murmu
(फोटो- उपासना इंस्टाग्राम)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 16, 2024, 11:21 AM IST

हैदराबाद: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार राम चरण इन दिनों अपनी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त है. वहीं, उनकी पत्नी उपासना कामिनेनी कोनिडेला भी सोशल एक्टिविटीज में बिजी है. हाल ही में वे ग्लोबल स्पिरिचुअलिटी महोत्सव में शामिल हुईं. इस महोत्सव में उपासना की मुलाकात भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से हुई. सुपरस्टार की वाइफ ने सोशल मीडिया पर राष्ट्रपति के साथ तस्वीर शेयर की है.

उपासना कामिनेनी कोनिडेला ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर ग्लोबल स्पिरिचुअलिटी महोत्सव की कुछ खास तस्वीरें पोस्ट की है. पहली तस्वीर में उपासना को राष्ट्रपति के साथ देखा जा सकता है. दोनों महिलाएं एक-दूसरे को हाथ जोड़कर अभिवादन करती नजर आ रही हैं. दूसरी तस्वीर में, उपासना को गोद में अपनी बेटी को लिए आध्यात्मिक नेता और लेखक कमलेश डी. पटेल के साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है. वहीं, आखिरी तस्वीर में उपासना को मंच पर संबोधित करते हुए देखा जा सकता है.

महोत्सव की तस्वीर शेयर करते हुए उपासना ने कैप्शन में लिखा है, 'आज आंतरिक और विश्व शांति के लिए हार्टफुलनेस - ग्लोबल स्पिरिचुअलिटी महोत्सव में भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी और मेरी बेटी क्लिनकारा कोनिडेला से मिलकर वास्तव में खुशी हुई. धन्यवाद कमलेश दाजी, आप वास्तव में दुनिया को एक बेहतर जगह बनाते हैं. मुझे बस अपने बच्चे को सभी सकारात्मकता का अनुभव कराना और उसे अपनाना था.'

संस्कृति मंत्रालय और हार्टफुलनेस की ओर से ग्लोबल स्पिरिचुअलिटी महोत्सव का आयोजन किया गया है. यह महोत्सव 14 जनवरी से शुरू होकर 17 मार्च तक हैदराबाद स्थित हार्टफुलनेस के मुख्यालय कान्हा शांति वनम में चलेगा.

इससे पहले उपासना उत्तर प्रदेश का दौरा करने गई थी, जहां उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. उन्होंने अयोध्या में अपोलो हॉस्पिटल का उद्घाटन किया था. साथ ही, रामलला का दर्शन भी किया था.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details