हैदराबाद: साल 2024 का आखिरी महीना दिसंबर शूरू होने जा रहा है. साल 2024 जाते-जाते बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका करेगा, क्योंकि साल 2024 के आखिरी महीने दिसंबर में 'पुष्पा 2' से लेकर 'बेबी जॉन' तक कई बॉलीवुड और साउथ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने जा रही हैं. वहीं, फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर 'भूल भुलैया 3', 'सिंघम अगेन', 'कंगुवा' और 'आई वॉन्ट टू टॉक' टिकी हुई हैं. इधर, दिसंबर के पहले ही हफ्ते में साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन स्टारर एक्शन ड्रामा मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पुष्पा 2' रिलीज होने जा रही है. दिसंबर में कई फिल्में रिलीज होंगी, लेकिन ये 5 बड़ी फिल्में बड़ा धमाका करने जा रही हैं. साथ ही देखते हैं दिसंबर में रिलीज होने वाली फिल्मों की लिस्ट.
पुष्पा 2 द रूल
साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म 'पुष्पा 2 द रूल' भी है. 'पुष्पा 2 द रूल' आगामी 5 दिसंबर को वर्ल्डवाइड रिलीज होने जा रही है. 'पुष्पा 2 द रूल' की प्रमोशन का काम तेजी से चल रहा है. सुकुमार के निर्देशन में बनी फिल्म 'पुष्पा 2 द रूल' में इस बार 'पुष्पराज' का दुश्मनों पर राज चलता दिखेगा. वहीं, फिल्म 'पुष्पा 2 द रूल' को लेकर विदेशों में एडवांस बुकिंग तेजी से चल रही है और भारत में 'पुष्पा 2 द रूल' की एडवांस बुकिंग के ओपन होने का इंतजार है.
जीरो से रीस्टार्ट
विक्रांत मैसी स्टारर एजुकेशनल ड्रामा फिल्म 12वीं फेल की सफलता के बाद अब फिल्म 'जीरो से रीस्टार्ट' भी साल 2024 के आखिरी महीने में रिलीज होने जा रही है. फिलहाल फिल्म की रिलीज डेट 13 दिसंबर बताई जा रही है. हाल ही में फिल्म का सॉन्ग 'चल जीरो पर चलते हैं' रिलीज हुआ है. फिल्म में विक्रांत मैसी के साथ-साथ इसके डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा भी नजर आएंगे.
विदुथलाई पार्ट 2
साउथ सिनेमा के दमदार अभिनेता विजय सेतुपति की साल 2024 के अंत में पीरियड क्राइम फिल्म 'विदुथलाई पार्ट 2' रिलीज होने जा रही है. फिल्म विदुथलाई पार्ट 2 आगामी 20 दिसंबर को रिलीज होगी. फिल्म 'विदुथलाई पार्ट 2' को वैत्रीमारन ने डायरेक्ट किया है. फिल्म 'विदुथलाई पार्ट 1' की सफलता के बाद अब 'विदुथलाई पार्ट 2' दर्शकों पर राज करने को तैयार है.
मुफासा- द लायन किंग
शाहरुख खान, आर्यन खान और अबराम खान की आवाज से सजी एडवेंचर, एनिमेशन ड्रामा फिल्म मुफासा- द लायन किंग आगामी 20 दिसंबर 2024 को रिलीज होने जा रही है. मुफासा हिंदी के साथ-साथ अंग्रेजी, तमिल और तेलुगू में भी डब की गई है. मुफासा - द लॉयन किंग को बैरी जेनकिंस ने बनाया है.