मुंबई:सेलिब्रिटी कपल परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा आज, 24 मई को सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे. कपल को मंदिर के अंदर जाते समय पैपराजी ने अपने कैमरे में कैद किया. मंदिर में जाने से पहले कपल ने हाथ जोड़कर पैपराजी का अभिवादन किया. प्रिवेंटिव आई सर्जरी के बाद लंदन से घर लौटे हैं. सफल सर्जरी के लिए परिणीति चोपड़ा राघव के साथ बप्पा का आशीर्वाद लेने के लिए सिद्धिविनायक पहुंची. कपल को ट्रेडिशन आउटफिट में देखा गया.
पैपराजी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और उनके पति-आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा के लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है. वीडियो में दोनों अपनी-अपनी व्हाइट ट्रेडिशनल आउटफिट में शांत भाव प्रदर्शित कर रहे थे.
इससे पहले दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा था कि चड्ढा की आंख में कुछ कॉम्प्लिकेशन हैं. उन्होंने बताया, 'राघव चड्ढा की यूके में मेजर आंख की सर्जरी हुई है. बताया जा रहा है कि उनकी हालत गंभीर थी. उनके आंखों की हालत ऐसी हो चुकी थी वे अंधे भी हो करते थे. जैसे ही वह ठीक हो जाएंगे, वह भारत वापस आएंगे और चुनाव प्रचार में हमारे साथ शामिल होंगे.'