मुंबई :खूबसूरत बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा अब अपनी शादीशुदा लाइफ इन्जॉय कर रही हैं. परिणीति ने बीते साल आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा से शादी रचाई थी. शादी के बाद से परिणीति अपने काम और राघव अपनी राजनीति में जुट गए हैं. कपल ने अभी तक अपना हनीमून भी नहीं मनाया है. परिणीति अपने सिगिंग करियर में ध्यान लगा रही हैं, तो वहीं राघव आम चुनाव 2024 की तैयारियों में जुट हुए हैं. इस बीच पड़ गया वैलेंटाइन डे. ऐसे में परिणीति चोपड़ा को अकेले ही यह प्यार भरा दिन सेलिब्रेट करना पड़ा है.
परिणीति शादी के बाद अकेले मनाया वैलेंटाइन डे
बता दें, बीती रात परिणीति चोपड़ा ने अपने पति राघव चड्ढा के लिए एक पोस्ट शेयर किया है. यह पोस्ट एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा स्टोरी पर डाला है. इस पोस्ट में परिणीति ने हार्ट शेप कुकीज शेयर किए हैं, जिसके साथ लिखा है, राघव चड्ढा और रेड हार्ट इमोजी भी छोड़ा है. बता दें, परिणीति ने शादी के बाद अपना पहला वैलेंटाइन डे अकेले ही मनाया है.