दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

परिणीति चोपड़ा ने पति राघव चड्ढा के बिना मनाया शादी के बाद पहला वैलेंटाइन डे, देखें तस्वीर - वैलेंटाइन डे 2024

Parineeti Chopra Valentine Day : परिणीति चोपड़ा ने शादी के बाद आए पहले ही वैलेंटाइन डे को अकेले ही सेलिब्रेट किया है. एक्ट्रेस ने पति के नाम एक तस्वीर शेयर कर अपना प्यार जाहिर किया है. जानिए ऐसे मौके पर पत्नी को छोड़कर आखिर कहां हैं राघव चड्ढा?

Parineeti Chopra
Parineeti Chopra

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 15, 2024, 12:44 PM IST

मुंबई :खूबसूरत बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा अब अपनी शादीशुदा लाइफ इन्जॉय कर रही हैं. परिणीति ने बीते साल आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा से शादी रचाई थी. शादी के बाद से परिणीति अपने काम और राघव अपनी राजनीति में जुट गए हैं. कपल ने अभी तक अपना हनीमून भी नहीं मनाया है. परिणीति अपने सिगिंग करियर में ध्यान लगा रही हैं, तो वहीं राघव आम चुनाव 2024 की तैयारियों में जुट हुए हैं. इस बीच पड़ गया वैलेंटाइन डे. ऐसे में परिणीति चोपड़ा को अकेले ही यह प्यार भरा दिन सेलिब्रेट करना पड़ा है.

परिणीति शादी के बाद अकेले मनाया वैलेंटाइन डे

परिणीति शादी के बाद अकेले मनाया वैलेंटाइन डे

बता दें, बीती रात परिणीति चोपड़ा ने अपने पति राघव चड्ढा के लिए एक पोस्ट शेयर किया है. यह पोस्ट एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा स्टोरी पर डाला है. इस पोस्ट में परिणीति ने हार्ट शेप कुकीज शेयर किए हैं, जिसके साथ लिखा है, राघव चड्ढा और रेड हार्ट इमोजी भी छोड़ा है. बता दें, परिणीति ने शादी के बाद अपना पहला वैलेंटाइन डे अकेले ही मनाया है.

कहां हैं राघव चड्ढा?

बता दें, किसानों ने अपनी न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) समेत कई मांगो के लिए मोदी सरकार के खिलाफ एक बार फिर मोर्चा खोल दिया है. किसान एक बार फिर सड़क पर उतकर मोदी सरकार को अपनी मांगों के लिए घेर रहे हैं. ऐसे में इस किसान आंदोलन में राघव चड्ढा देश के अन्नदाता का साथ देने पंजाब और हरियाणा के बॉर्डर पर उनके साथ हैं.

ये भी पढे़ं : WATCH : जब परिणीति-राघव में होती है लड़ाई, तो जानें पहले कौन और कैसे सुलझाता है झगड़ा?


ABOUT THE AUTHOR

...view details