मुंबई: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग की ग्रैंड पार्टी का जश्न बीते रविवार को खत्म हो गया है. यह जश्न 1 मार्च को पॉप सिंगर रिहाना के दमदार परफॉर्मेंस से शुरू हुआ और 3 मार्च को अनंत-राधिका की रस्मों के साथ खत्म हुआ. इस जश्न में कई बड़ी हस्तियां शामिल हुई, जिसमें 2017 की मिस वर्ल्ड-एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर का भी नाम शामिल था. आज, 4 मार्च को मानुषी ने सोशल मीडिया पर रिहाना के साथ वीडियो और अपनी तस्वीरें शेयर की हैं. उन्होंने रिहाना के परफॉर्मेंस की भी झलक भी दिखाई है.
इंटरनेशनल पॉप-आइकन रिहाना ने अपने दमदार परफॉर्मेंस से ना केवल अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग की शोभा बढ़ाई बल्कि उन्होंने अपने 'डाउन टू अर्थ' वाले नेचर से पूरे देशवासियों का दिल जीत लिया. इस बीच मानुषी छिल्लर ने इंटरनेशनल पॉप सिंगर के साथ अपनी कुछ यादें शेयर की हैं और कैप्शन में पर्पल हार्ट के साथ लिखा है, 'एक क्रे-क्रे वीकेंड की शुरुआत और रिहाना का शानदार प्रदर्शन.'