हैदराबाद: बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ कुछ दिन पहले ही प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) के महाकुंभ में पहुंची थीं. यहां उन्होंने परमार्थ निकेतन आश्रम के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती के नेतृत्व में महाकुंभ के पूजा-अर्चना में हिस्सा लिया. महाकुंभ के बाद कैटरीना शांति के लिए बर्फीली वादियों के बीच पहुंच गई हैं. आज, (27 फरवरी) एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी और खूबसूरत वादियों की तस्वीरें साझा की हैं.
महाकुंभ के बाद कैटरीना ऑस्ट्रिया पहुंची हैं. गुरुवार को कैटरीना कैफ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऑस्ट्रिया की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की है, जिसमें बर्फीली पहाड़ियों और झील की झलक दिखाई गई है. इन तस्वीरों को साझा करते हुए कैटरीना ने कैप्शन में लिखा है, 'मेयरलाइफ वह समय फिर से... इस जगह की अद्भुत शांति और सुंदरता हमेशा मुझे हैरान कर देती है. झील में बर्फ पिघलने की आवाज के साथ बर्फ से ढके पहाड़ की सैर. समय वास्तव में एक ठहराव पर आ जाता है और मुझे हमेशा क्लियरिटी वाले मोमेंट मिलते हैं जो कभी-कभी मायावी हो सकते हैं.'
कैटरीना के पोस्ट के मुताबिक, वह ऑस्ट्रिया के मेयरलाइफ मेडिकल रिसॉर्ट में ठहरी हुई हैं. साझा किए गए पोस्ट की पहली तस्वीर में कैटरीना को स्विमिंग पूल में देखा जा सकता है. वो प्रकृति को निहारते हुए नजर आ रही हैं. दूसरी स्लाइड में कैटरीना ने एक क्लिप एड किया है, जिसमें बर्फ से ढके पहाड़ों और सड़क दिखाए गए हैं.