दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

साउथ हसीना काजल अग्रवाल का वैलेंटाइन डे सेलिब्रेशन नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा, यहां देखें तस्वीरें - काजल अग्रवाल वैलेंटाइन डे फैमिली

kajal Aggarwal : साउथ सिनेमा और बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने सबसे अच्छे तरीके से वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया है. इन तस्वीरों को देखने के बाद आपको खुद को यकीन हो जाएगा.

साउथ हसीना काजल अग्रवाल
साउथ हसीना काजल अग्रवाल

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 15, 2024, 10:58 AM IST

हैदराबाद :साउथ सिनेमा और बॉलीवुड में एक्टिव और अजय देवगन के साथ फिल्म 'सिंघम' में नजर आईं एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने भी अपने वैलेंटाइन डे सेलिब्रेशन की झलक अपने फैंस को दिखलाई है. बीती 14 फरवरी को बॉलीवुड और साउथ सिनेमा में पूरे दिन प्यार का माहौल बना रहा. ऐसे में बीती 14 फरवरी की रात तक भी सेलेब्स वैलेंटाइन डे इन्जॉय की तस्वीरें शेयर करते रहे. इसमें अब काजल अग्रवाल ने वैलेंटाइन डे सेलिब्रेशन की झलकियां सोशल मीडिया पर आकर फैंस को दिखलाई है.

फैमिली के साथ किया इन्जॉय

काजल अग्रवाल ने बीती 14 फरवरी की रात को कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें एक्ट्रेस वैलेंटाइन डे सेलिब्रेशन करती दिख रही हैं. काजल ने अपनी फैमिली संग भी कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें काजल आउटिंग पर दिख रही हैं. इसमें एक्ट्रेस के पेरेंट्स और बहन निशा भी दिख रही हैं और साथ ही घर के कुछ लिटिल मास्टर भी हैं.

पति से मिला प्यार

वहीं, इन तस्वीरों में काजल ने अपने पति गौतम संग एक रोमांटिक तस्वीर भी साझा की है. इस तस्वीर में काजल को उनके पति ने प्यार से बाहों में लिया हुआ है और माथे पर किस कर रहे हैं.

बेटे पर लुटाया प्यार

बता दें, काजल ने अपने बेटे नील किचलू के साथ भी वैलेंटाइन डे मनाया है और उसके साथ भी प्यार भरी तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में काजल कभी बेटे के साथ रेस्टोरेंट में इन्जॉय करती हैं तो कभी उसे बाहों में भरकर प्यार करती हैं.

बता दें, काजल अग्रवाल काफी समय से सिनेमा से दूर हैं और अपने मदरहुड पीरियड को इन्जॉय कर रही हैं.

ये भी पढ़ें : काजल अग्रवाल ने शेयर की विंटर वेकेशन की झलक, स्विट्जरलैंड में फैमिली संग किया खूब एंजॉय


ABOUT THE AUTHOR

...view details