हैदराबाद :बीजेपी सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की अपमकिंग पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म 'इमरजेंसी' की आज 25 जून को नई रिलीज डेट सामने आ गई है. आज ही के दिन 1975 में भारत में आपातकाल की घोषणा हुई थी. कंगना रनौत ने अपने प्रोड्क्शन हाउस मणिकर्णिका के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म इमरजेंसी की रिलीज डेट का एलान कर दिया है. बता दें फिल्म इमरजेंसी की कई बार रिलीज डेट टलने के बाद अब फिल्म को एक और नई रिलीज डेट मिल गई है.
फिल्म पहले बीती 14 जून 2024 को रिलीज होनी थी, लेकिन लोकसभा चुनाव 2024 के चलते फिल्म रिलीज नहीं हो पाई और अब फिल्म 6 सितंबर 2024 को रिलीज होने जा रही है.
कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी फिल्म इमरजेंसी का एक पोस्टर भी शेयर किया है, जिसमें वह भारत की पहली प्रधानमंत्री श्रीमति इंदिरा गांधी के लुक में दिख रही हैं. फिल्म इमजेंसी की पोस्टर पर लिखा है, इंदिरा हटाओ देश बचाओ और आकाश से नेहरु करे पुकार मत कर बेटी अत्याचार. वहीं, अपने पोस्ट के कैप्शन में कंगना ने लिखा है, आजाद भारत के अंधकाल के 50वें साल की शुरुआत हो रही है.
फिल्म इमरजेंसी में कंगना रनौत के अलावा दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक, अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन जैसे शानदार कलाकार नजर आएंगे. फिल्म साल 1975 में आजाद भारत में लगी इमरजेंसी पर बेस्ड है. इस फिल्म को खुद कंगना रनौत ने डायरेक्ट किया है.
बता दें, 25 जून 1975 को भारत में 21 महीने के लिए इमरजेंसी लागू हुई थी और 21 मार्च 1977 को आपातकाल के हटने का एलान हुआ था. उस वक्त देश की प्रधानमंत्री श्रीमति इंदिरा गांधी थीं और उस वक्त के राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद ने संविधान के अनुच्छेद 352 के तहत देश में आपातकाल का एलान किया था.