दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: क्रिस मार्टिन ने अहमदाबाद में भारतीयों संग मनाया गणतंत्र दिवस, भारत के साथ-साथ जसप्रीत बुमराह को डेडिकेट किया ये स्पेशल सॉन्ग - COLDPLAY AHMEDABAD CONCERT

क्रिस मार्टिन ने भारत के 76वें गणतंत्र दिवस पर कोल्डप्ले के अहमदाबाद कॉन्सर्ट में 'वंदे मातरम' और 'मां तुझे सलाम' गाया. देखें वीडियो..

Chris Martin
क्रिस मार्टिन (ANI)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Jan 27, 2025, 9:02 AM IST

हैदराबाद: कोल्डप्ले के फ्रंटमैन क्रिस मार्टिन ने 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपने अहमदाबाद कॉन्सर्ट के जरिए भारत को स्पेशल गिफ्ट दिया. उन्होंने गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत को 'वंदे मातरम' और 'मां तुझे सलाम' डेडिकेट किया. उनके इस परफॉर्मेंस ने सभी ऑडियंस को तुरंत मंत्रमुग्ध कर दिया, और उन्होंने जोरदार जयकारे और तालियों से जवाब दिया.

रविवार को 26 जनवरी को क्रिस मार्टिन और उनके बैंडमेट्स ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक शानदार परफॉर्मेंस दिया. कॉन्सर्ट के बीच में क्रिस ने बेहद सहजता से हाई-एनर्जी गानों से माहौल में बदलाव किया.

उन्होंने कॉन्सर्ट का समापन 'भारत माता को सलाम' के साथ किया और सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं. अपने कॉन्सर्ट के दौरान एक और खास पल में, क्रिस ने भारतीय क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह को एक खूबसूरत गाना भी डेडिकेट किया.

मार्टिन ने मजाकिया अंदाज में स्वीकार किया कि उन्हें यह पसंद नहीं आया कि बुमराह अपनी तेज गेंदबाजी से इंग्लिश बल्लेबाजी लाइनअप को खत्म कर देते हैं. कोल्डप्ले के फ्रंटमैन क्रिस को डिज्नी+ हॉटस्टार इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किए गए वीडियो में गाना गाते हुए देखा जा सकता है, 'ओ जसप्रीत बुमराह, माय ब्यूटीफुल ब्रदर...'.

रविवार का शो डिज्नी+ हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीम किया गया. क्रिस मार्टिन ने अपने फैंस का आभार और प्यार व्यक्त करते हुए संगीत कार्यक्रम का समापन किया. इससे पहले, भारतीय गायिका जसलीन रॉयल ने कोल्डप्ले के फ्रंटमैन क्रिस मार्टिन के साथ मिलकर बैंड के नए एल्बम मून म्यूजिक के ट्रैक "वी प्रे" का दिल को छू लेने वाला गाना गाया.

क्रिस ने मुंबई में अपने कॉन्सर्ट के दौरान शाहरुख खान को भी स्पेशल थैंक्स कहा. कोल्डप्ले के भारत दौरे में 19 और 21 जनवरी को मुंबई में प्रदर्शन शामिल थे, इसके बाद 25 और 26 जनवरी को अहमदाबाद में दो शो हुए.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details