कोटा. वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (VMOU) कोटा इस साल प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट (PTET) आयोजन करवा रही है. यह एक्जाम 9 जून को आयोजित होगा. इसके लिए 6 मार्च से रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन शुरू हुए थे. यह ऑनलाइन आवेदन 31 मार्च तक चलने थे, लेकिन अब आयोजन एजेंसी वीएमओयू ने इसे आगे बढ़ा दिया है.
पीटीईटी 2024 के कोऑर्डिनेटर डॉ. आलोक चौहान का कहना है कि बीएड और बैचलर व बीएड इंटीग्रेटेड प्रोग्राम के लिए अभ्यर्थियों के सुविधा को देखते हुए उन्होंने यह ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारिख को आगे बढ़ाया है. अभी तक कुल 2.75 लाख अभ्यर्थी आवेदन कर चुके हैं. इनमें केवल बीएड 2 वर्षीय पाठ्यक्रम में 1.86 लाख और बैचलर व बीएड इंटीग्रेटेड प्रोग्राम 89 हजार आवेदन हुए हैं.
पढ़ें :NTA ने किया क्लियर- NCERT के नए सिलेबस से ही होगी परीक्षा - CUET UG Exam 2024
डॉ. चौहान ने कैंडिडेट से अपील की है कि जिन्हें भी ऑनलाइन आवेदन करना है, वे समय से आवेदन कर दें. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट www.ptetvmou2024.com पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उन्हें 500 रुपए फीस ऑनलाइन ही जमा करनी होगी. पूरे प्रश्न पत्र में 200 प्रश्न होंगे. इनमें प्रत्येक में 50-50 प्रश्न मल्टी चॉइस प्रश्न होंगे. इन चार भाग में मेंटल एबिलिटी, टीचिंग एटीट्यूड एंड एप्टीट्यूड टेस्ट, जनरल अवेयरनेस और लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी शामिल हैं. यह पेपर पेन पेपर मोड पर ओएमआर शीट के जरिए लिया जाएगा. यह 200 प्रश्न 600 अंकों के होंगे. प्रत्येक सही प्रश्न के तीन अंक मिलेंगे. इस परीक्षा में माइनस मार्किंग भी नहीं रखी गई है.
वहीं, 9 जून को आयोजित एक्जाम में राजस्थान के 33 जिलों में 1500 परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे. ऑनलाइन आवेदन के दौरान आने वाली समस्या के समाधान के लिए 8742005833 और 8742005303 पर संपर्क कर सकते हैं. ऑनलाइन भुगतान के दौरान समस्या आने पर 8169219014 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. इसका नम्बर 07442471156 और 6367026526 है. किसी भी तरह की समस्या आने पर विद्यार्थी www.ptet2024@vmou.ac.in पर मेल करके जानकारी जुटा सकता है.