मुंबई:कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन शेयर बाजार रेड जोन में काकोबार कर रहा है. बीएसई पर सेंसेक्स 41 अंकों की गिरावट के साथ 77,270.43 पर कारोबार कर रहा है. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 23,506.25 पर कारोबार कर रहा है.
ओपनिंग का कारोबार
कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन शेयर बाजार हरे निशान पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 118 अंकों की उछाल के साथ 77,419.88 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.10 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 23,580.40 पर खुला. चुनाव नतीजों के बाद से हुई बढ़त के चलते घरेलू बाजार लगातार नए रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच रहे हैं.
बाजार खुलने के साथ निफ्टी पर पावर ग्रिड कॉर्प, टाटा मोटर्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील और इंडसइंड बैंक बढ़त के साथ कारोबार कर रहे, जबकि टाइटन कंपनी, श्रीराम फाइनेंस, हीरो मोटोकॉर्प, एलटीआईमाइंडट्री और एमएंडएम गिरावट के साथ कारोबार कर रहे.