मुंबई:कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार ग्रीन जोन में खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 145 अंकों की उछाल के साथ 80,042.71 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.30 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 24,387.95 पर खुला.
बाजार खुलने के साथ ही निफ्टी पर टीसीएस, एलटीआईमाइंडट्री, बीपीसीएल, कोल इंडिया और ओएनजीसी बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहे है, जबकि मारुति सुजुकी, पावर ग्रिड कॉर्प, अपोलो हॉस्पिटल्स, एचडीएफसी लाइफ और डिविस लैब्स गिरावट के साथ कारोबार कर रहे है.
गुरुवार का बाजार
कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन शेयर बाजार ग्रीन जोन में बंद हुए. बीएसई पर सेंसेक्स 1 अंकों की गिरावट के साथ 79,923.14 पर क्लोज हुआ. एनएसई पर निफ्टी 0.10 फीसदी की उछाल के साथ 24,349.50 पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान इंजीनियर्स इंडिया, ऑयल इंडिया लिमिटेड, गुजरात पिपावाव, मझगांव डॉक निफ्टी पर टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. वहीं, ट्यूब इन्वेस्टमेंट्स, वन वाम, ग्लेनमार्क लाइफ, ब्रिगेड एंटरप्राइजेज टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.