सपाट पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 11 अंक लुढ़का, निफ्टी 22,000 से नीचे - Stock Market Update
Stock Market Update- भारतीय शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन सपाट पर खुला.बीएसई पर सेंसेक्स 11 अंकों की गिरावट के साथ 72,392.19 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.07 फीसदी की उछाल के साथ 21,972.80 पर खुला. पढ़ें पूरी खबर...
मुंबई:कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार सपाट खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 11 अंकों की गिरावट के साथ 72,392.19पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.07 फीसदी की उछाल के साथ 21,972.80 पर खुला.
बाजार खुलने के साथ ही निफ्टी पर बीपीसीएल, एनटीपीसी, आईटीसी, बजाज ऑटो बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहे, जबकि इंफोसिस, एलटीआईमाइंडट्री, एचसीएल टेक, ब्रिटानिया गिरावट के साथ कारोबार कर रहे.
गुरुवार का बाजार कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन शेयर बाजार क्रैश हो गया है. बीएसई पर सेंसेक्स 1046 अंकों की गिरावट के साथ 72,419.74 पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 1.50 फीसदी की गिरावट के साथ 21,967.10 पर क्लोज हुआ.कारोबार के दौरान हीरो मोटोकॉर्प, टाटा मोटर्स, एम एंड एम, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहा. वहीं, एल एंड टी, एशियन पेंट्स, कोल इंडिया लिमिटेड, बीपीसीएल गिरावट के साथ कारोबार किया. मिडकैप, स्मॉलकैप में भी गिरावट दर्ज की गई.
निफ्टी ऑटो को छोड़कर सभी सेक्टर में गिरावट रही. निफ्टी ऑयल एंड गैस 3.2 फीसदी की गिरावट के साथ शीर्ष पर रहा. निफ्टी मेटल और एफएमसीजी सूचकांक क्रमश- 2.9 फीसदी और 2.5 फीसदी गिरे. निफ्टी फार्मा और रियल्टी इंडेक्स में 2 फीसदी की गिरावट आई. लाभ पाने वालों में निफ्टी ऑटो 0.8 फीसदी बढ़ा.