मुंबई:कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन शेयर बाजार ग्रीन जोन में खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 203 अंकों की उछाल के साथ 80,190.04पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.34 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 24,369.95 पर खुला.
बाजार खुलने के साथ निफ्टी पर आईसीआईसीआई बैंक, हिंडाल्को, एचसीएल टेक, टीसीएस और टाटा मोटर्स बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहे, जबकि एचडीएफसी बैंक, सिप्ला, श्रीराम फाइनेंस, अडाणी एंटरप्राइजेज और एचडीएफसी लाइफ गिरावट के साथ कारोबार कर रहे है.
बुधवार का कारोबार
कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुए. बीएसई पर सेंसेक्स 545 अंकों की उछाल के साथ 79,986.80 पर क्लोज हुआ था. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.67 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 24,286.50 पर बंद हुआ था.