दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

नई सरकार बनते ही एलन मस्क भारत में करेंगे बड़ा इन्वेस्टमेंट, पीएम मोदी को दी बधाई - Elon Musk congratulates PM Modi

Elon Musk congratulates PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टेस्ला के सीईओ एलन मस्क को धन्यवाद दिया है. मस्क ने प्रधानमंत्री मोदी को उनकी ऐतिहासिक चुनावी जीत पर बधाई दी थी. इसके साथ हि मस्क ने पीएम से कहा कि उनकी कंपनियां जल्द ही भारत में इन्वेस्ट करने की सोच रही हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Elon Musk congratulates PM Modi
एलन मस्क ने प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 8, 2024, 7:59 PM IST

नई दिल्ली :9 जून कोप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शपथ लेने वाले हैं. शपथ ग्रहण कार्यक्रम से पहले लगातार देश विदेश से पीएम मोदी को बधाइयां मिल रही है. नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश का प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैं. इस बीच टेस्ला और स्पेसएक्स के CEO एलन मस्क ने भी पीएम मोदी को सोशल मीडिया एक्स के जरिए अपना शुभकामना मैसेज भेजा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई देने के लिए एलन मस्क को धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि भारत के टैलेंटेड युवा और स्थिर लोकतांत्रिक राजनीति सभी बिजनेस पार्टनर्स के लिए सुरक्षित कारोबारी एनवायरनमेंट क्रिएट करेगी. अरबपति एलन मस्क ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री को तीसरी बार फिर से देश की जनता के द्वारा चुने जाने पर बधाई दी थी. मस्क ने बताया कि उनकी कंपनियां जल्द ही भारत में इन्वेस्ट करने की सोच रही हैं.

एलन मस्क की बधाई पर PM मोदी ने कहा कि आपकी बधाई के लिए शुक्रिया ELON MUSK. पीएम मोदी ने आगे कहा कि देश के टैलेंटेड युवा, हमारी डेमोग्राफिक, पूर्वानुमानित नीतियां और स्थिर लोकतंत्र सभी बिजनेस पार्टनर्स के लिए कारोबारी माहौल प्रोवाइड करना जारी रखेंगे. बता दें, पीएम मोदी को बधाई देने के लिए मस्‍क ने सोशल मीडिया 'X' पर लिखा था कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक चुनाव में आपकी जीत पर बधाई, मुझे आशा है कि मेरी कंपनियां भारत में अच्‍छा काम करेंगी.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details