दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुजरात: मजाक-मजाक में प्राइवेट पार्ट में भर दी हवा, जानें फिर क्या हुआ - AIR FILLED IN PRIVATE PART

गुजरात के मेहसाणा में एक फैक्टरी में जानलेवा शरारत के बाद वहां काम करने वाले एक युवक की मौत हो गई.

A young man died
गुजरात में प्राइवेट पार्ट में हवा भरने से युवक की मौत, गिरफ्तार(प्रतीकात्मक फोटो) (IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 28, 2025, 7:22 AM IST

मेहसाणा: गुजरात के मेहसाणा में एक युवक ने अपने चचेरे भाई के साथ ऐसा भद्दा मजाक किया जिससे उसकी मौत हो गई. यह घटना नंदासन इलाके के एक फैक्टरी की है. पुलिस मामला दर्ज कर घटना आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया और घटना की जांच में जुटी है. पुलिस अब यह पता लगा रही है कि ये हादसा हंसी मजाक में हुआ या फिर जानबूझकर वारदात को अंजाम दिया गया.

मेहसाणा के नंदासन इलाके में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया. एक युवक की गलत हरकतों की वजह से उसे अपने ही चचेरे भाई की जान से हाथ धोना पडा. दरअसल बनासकांठा के रमेशभाई (परिवर्तित नाम) और उसके चचेरे भाई 27 वर्षीय जगनभाई (परिवर्तित नाम) नंदासन के पास वडु गांव में एक कंपनी में मजदूर के रूप में काम करते थे. यह दोनों भाई कंपनी में एयर कंप्रेसर से प्लेटों पर पेंट सुखाने का काम करते थे.

रविवार की शाम दोनों भाई और उनके कुछ रिश्तेदार आपस में हंसी मजाक कर रहे थे. इसी बीच कुछ ऐसा हुआ की दोनों भाई कंप्रेसर लेकर हंसी मजाक करने लगे और तभी रमेश ने जगन के गुदा में कंप्रेशर का पाइप डाल दिया. रमेश को यह पता था कि कंप्रेसर में हवा का दबाव बहुत अधिक है. ऐसा करने से उसकी जान को खतरा हो सकता है. फिर भी उसने ऐसा भद्दा मजाक किया.

ऐसा करने के बाद उसका पेट फूल गया. पेट में अधिक भरने से उसकी तबीयत बिगड़ गई. जगन को उल्टी हुई और वह बेहोश हो गया. उसे आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे आगे के इलाज के लिए अहमदाबाद सिविल में स्थानांतरित कर दिया गया. लेकिन तब तक देरी हो चुकी थी.

डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पूरी घटना में पुलिस ने एयर कंप्रेसर पाइप से युवक के गुदा में हवा भरने वाले चचेरे भाई के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की. पूरी घटना के बाद मृतक के परिजनों ने रमेश के खिलाफ नंदासन पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई और गुजरात पुलिस ने रमेश को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें-मरकर भी मां ने की रक्षा, मलबे से चार दिन बाद जिंदा निकला था मासूम! रुला देगी 'लकी अली' की कहानी - BHUJ EARTHQUAKE 2001

ABOUT THE AUTHOR

...view details