पटना : बिहार में आधी आबादी वोट देने के मामले में पुरुषों से जरूर आगे है. 2019 में भी पुरुषों से ज्यादा महिलाओं ने वोट दिया था. इसके बावजूद दलों की ओर से आधी आबादी को टिकट देने में कंजूसी की जाती है. हालांकि इस बार राजद की ओर से सबसे अधिक 6 महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है. राजद ने 2004 में लोकसभा में एक 2009 में दो, 2014 में पांच और 2019 में 3 सीटों पर महिलाओं को उतारा था, लेकिन 2024 में 6 महिला प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारा है.
लालू ने दो बेटियों को दिया टिकट :लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती वैसे तो तीसरी बार पाटलिपुत्र से चुनाव लड़ रही हैं. दो बार चुनाव हार चुकी हैं. इस बार भी उनका मुकाबला बीजेपी के रामकृपाल यादव से ही होना है. लड़ाई कांटे की है. लालू यादव की दूसरी बेटी रोहिणी आचार्य लंबे समय से विदेश में हैं, लेकिन कई करणों से चर्चा में बनी रहती हैं. कभी ट्वीट को लेकर तो कभी अपने पिता को किडनी देने के कारण चर्चा में रही हैं. पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ने जा रही हैं. उन्हें सारण से उम्मीदवार बनाया गया है. रोहिणी आचार्य के साथ सिंपैथी वोट है. उनका मुकाबला लगातार चुनाव जीत रहे भाजपा के राजीव प्रताप रूडी से हो रहा है.
अनीता देवी और रितु जायसवाल देंगी टक्कर : मुंगेर से राजद की उम्मीदवार अनीता देवी इसलिए चर्चा में हैं, क्योंकि बाहुबली अशोक महतो की पत्नी हैं. चुनाव लड़ने के लिए ही अशोक महतो ने 60 साल की उम्र में अनीता से शादी की है. अनीता का मुकाबला जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष है ललन सिंह से होगा. रितु जायसवाल मुखिया रहते काम के बदौलत रूप में चर्चा में रही हैं. शिवहर से इस बार लवली आनंद से मुकाबला है. लवली आनंद को जदयू ने टिकट दिया है. लवली आनंद बाहुबली आनंद मोहन की पत्नी हैं. ऐसे में दोनों का मुकाबला दिलचस्प है.
''बीजेपी सिर्फ बोलती है, लेकिन असल में महिला विरोधी है. राजद ने महिलाओं को पर्याप्त हिस्सेदारी दी है.''- चितरंजन गगन, आरजेडी प्रवक्ता
पूर्णिया में बीमा भरती ठोंक रही ताल : राजद ने बीमा भारती को पूर्णिया से टिकट दिया है. बीमा भारती जदयू की विधायक रही हैं, लेकिन पाला बदलकर आरजेडी में शामिल हो गईं और राजद ने उन्हें लोकसभा का टिकट दिया. पूर्णिया में पप्पू यादव के उतरने के कारण लड़ाई दिलचस्प हो गई है. वैसे जदयू का यह सिटिंग सीट है. संतोष कुमार यहां से सांसद हैं, यहां त्रिकोणीय मुकाबला होना तय है.
चिराग ने दो महिलाओं को मैदान में उतारा :अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी को लोजपा (रामविलास) ने समस्तीपुर से टिकट दिया है. शांभवी सबसे कम उम्र की महिला उम्मीदवार हैं. लोजपा (रामविलास) की ओर से वीणा देवी को वैशाली से टिकट दिया गया है, वह पहले से सांसद रही हैं.
विजय लक्ष्मी को टिकट :जदयू की ओर से सिवान से इस बार विजय लक्ष्मी को टिकट दिया गया है. विजय लक्ष्मी रमेश कुशवाहा की पत्नी हैं, जो उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष थे. लेकिन टिकट के लिए उन्होंने पाला बदलकर जदयू का दामन थाम लिया. सिवान में हिना शहाब भी निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की हैं. हिना शहाब बाहुबली शहाबुद्दीन की पत्नी हैं. ऐसे में सिवान में लड़ाई जबरदस्त होने वाली है.
''महिला के लिए बात नहीं है, काम भी नीतीश कुमार ही करते रहे हैं. महिला सशक्तिकरण का मतलब नीतीश कुमार होता है. पंचायत में 50% आरक्षण, पुलिस में 35% आरक्षण और नौकरी में 35% आरक्षण यह सब उदाहरण है. साइकिल योजना, पोशाक योजना और भी कई योजनाएं नीतीश कुमार ने महिलाओं के लिए ही लागू किया था. कई राज्यों में नीतीश कुमार के लिए गए फैसले लागू किये जा रहे हैं. यही नहीं महिलाओं के कहने पर ही नीतीश कुमार ने बिहार में पूर्ण शराबबंदी भी लागू किया है. इसलिए बिहार में महिला सशक्तिकरण के लिए जितना नीतीश कुमार ने काम किया है उतना किसी ने नहीं.''-परिमल कुमार, जदयू प्रवक्ता
बीजेपी-कांग्रेस ने महिलाओं को नहीं दिया टिकट : सबसे बड़ी बात यह है कि देश की दो सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी और कांग्रेस ने महिलाओं पर इसबार भरोसा नहीं जताया है. हालांकि कांग्रेस अभी 6 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नहीं की है. वैसे 2 निर्दलीय महिला प्रत्याशी भी मैदान में है.