हैदराबाद: मौसम धीरे-धीरे करवट ले रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को राजधानी दिल्ली और उससे सटे इलाकोंं में पारा 7 डिग्री. तक गिर गया है. इसके साथ-साथ विभाग ने बारिश का भी अलर्ट जारी किया है. वहीं, कुछ राज्यों में शीतलहर चलने की बात कही गई है. आइये जानते हैं कैसा रहेगा मौसम का हाल.
गिरते पारा ने तोड़ा रिकॉर्ड
जनवरी में मौसम ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है. तापमान गिरता जा रहा है. रविवार 26 जनवरी को जहां तापमान 8.6 डिग्री. रहा. वहीं, सोमवार को यही तापमान 7 डिग्री. तक गिर गया. मौसम विभाग ने दिल्ली और एनसीआर समेत उत्तर भारत के कुछ राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. ऐसा हाल कुछ दिनों तक रहने वाला है. विभाग के मुताबिक रविवार 26 जनवरी 2025 ने आठ साल की गर्मी का रिकॉर्ड तोड़ दिया. मैक्सिमम टेम्परेचर 23.7 डिग्री. रहा, जो सामान्य से करीब 2 डिग्री. अधिक रहा. विभाग ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते अभी बारिश होने की संभावना है. इस सप्ताह रुक-रुक कर बारिश होगी. वहीं. उत्तर भारत के राज्यों में भी पश्चिमी विक्षोभ के चलते बारिश हो सकती है. इससे तापमान गिरेगा.
शीतलहर और पछुआ पवनों से बचकर रहें
आईएमडी ने आगे बताया कि अभी शीतलहर और पछुआ पवनों से राहत मिलने वाली नहीं है. देश के कई राज्यों में इसका साफ असर देखने को मिलेगा. हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पंजाब, चंडीगढ़ और राजस्थान में अभी कुछ दिन शीतलहर और पछुआ पवन चलेगी. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. वहीं, गलन भी पीछा नहीं छोड़ेगी. इससे पारा और लुढ़केगा.
पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी
मौसम विभाग ने कहा कि पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी अभी जारी है. इससे मैदानी भागों में सर्दी का सितम कम नहीं होने वाला. एकतरफ पहाड़ी राज्यों हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में मौसम सुहावना बना हुआ है. वहीं, मैदानी इलाकों में लोग ठिठुरने को मजबूर हैं. जगह-जगह अलाव जलाए जा रहे हैं. लोग घरों में दुबके हैं. कोहरे की बात करें तो अभी भी कई राज्य इसकी चपेट में हैं. घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी बेहद कम है. लोगों को वाहन धीरे चलाने की सलाह दी गई है.
दक्षिण भारत के राज्यों का हाल
विभाग ने कहा कि दक्षिण भारत के राज्यो में आने वाले दो दिनों में मानसून का प्रभाव पूरी तरह से समाप्त हो जाएगा. इसके साथ-साथ कुछ जगहों पर बारिश होने की संभावना है. आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल के कुछ भागों में बारिश होगी. से मानसून का प्रभाव खत्म हो जाएगा.