लिव इन में रहने वाले कपल ने हनी ट्रैप में फंसाकर ली वसीम की जान, 17 टुकड़ों में मिली थी लाश - Wasim life lost in honey trap
रांची के वसीम हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस के मुताबिक हनी ट्रैप में फंसाकर वसीम का मर्डर लिव इन में रहने वाले कपल ने किया. कपल ने पैसे ऐंठने के लालच में वसीम को सऊदी अरब से कोरबा बुलाया फिर से ठिकाने लगा दिया.
कोरबा: 10 जुलाई को 17 टुकड़ों में लाश मिली थी. पुलिस ने दो दिनों के भीतर इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. मृतक वसीम रांची का रहने वाला था. वसीम सऊदी अरब की निजी कंपनी में काम करता था. कोरबा के पाली थाना इलाके के रहने वाले राजा खान ने अपनी लिव इन फ्रेंड के साथ मिलकर वसीम को पहले हनी ट्रैप का शिकार बनाया फिर उसका कत्ल बड़ी ही बेरहमी से कर दिया.
हनी ट्रैप में गई वसीम की जान (ETV Bharat)
हनी ट्रैप में फंसाकर लिव इन जोड़े ने उतारा वसीम को मौत के घाट: पुलिस के मुताबिक आरोपी राजा लिव इन में नाबालिग लड़की के साथ रहता था. नाबालिग लड़की सोशल मीडिया के जरिये वसीम के टच में थी. वो वसीम से लगातार चैटिंग करती रही थी. लिव इन में रहने वाले कपल को लगा कि वसीम सऊदी अरब में रहता है, लिहाजा उसके पास ढेर सारे पैसे होंगे. दोनों ने उससे पैसे ऐंठने के लिए हनी ट्रैप का जाल बुना और उसे सऊदी अरब से कोरबा बुलाया. जब वसीम कोरबा आया तो पता चला कि उसके पास तो पैसे नहीं हैं. इसके बाद राजा और उसकी दोस्त ने मिलकर वसीम को मौत के घाट उतार दिया.
कत्ल के बाद पहचान छुपाने की कोशिश: लिव इन में रहने वाले जोड़े ने कत्ल के बाद पहचान छुपाने के लिए लाश के 17 टुकड़े किए. लाश के टुकड़े करने के बाद दोनों शव को बांगो डैम में फेंकना चाहते थे. पर वहां पर उनकी नजर पेट्रोलिंग कर रही पुलिस पर पड़ गई. पुलिस को देखने के बाद वो डर गए और शव के टुकड़े बोरे में डालकर गोपालपुर के छोटे से डैम में फेंककर फरार हो गए. पुलिस ने बाद में शव को डैम से बरामद किया.
वसीम के घरवालों को नहीं थी कोरबा आने की खबर: पुलिस के मुताबिक वसीम रांची का रहने वाला था और वो दो सालों से सऊदी अरब में काम कर रहा था. कोरबा आने और किसी से मिलने की खबर उसने अपने घरवालों को नहीं दी थी. हत्याकांड के बाद पुलिस लगातार मृतक युवक की पहचान में जुटी थी.
पुलिस को कैसे मिला सुराग: जांच के दौरान पुलिस को शव के टुकड़ों के साथ एयर टिकट और आधार कार्ड मिले. डेड बॉडी के साथ पासपोर्ट भी मिला. पुलिस ने कागजातों को चेक किया तो पता चला कि मृतक का नाम वसीम है. वसीम सऊदी अरब में काम करता है. मृतक का घर झारखंड की राजधानी रांची में है. पुलिस ने इसके बाद युवक के सोशल मीडिया अकाउंट को चेक किया तो पूरे मामले का खुलासा हो गया. पुलिस को बता चला कि वसीम आरोपी लड़की के साथ लगातार चैटिंग करता रहता था. वसीम की मुलाकात लड़की के साथ साल 2021 में ट्रेन में सफर के दौरान हुई थी. तभी से दोनों एक दूसरे के साथ बातचीत कर रहे थे.
पैसों के लालच ने बनाया खूनी: लिव इन में रहने वाले जोड़े को ये लग रहा था कि वसीम के पास काफी पैसा होगा. पैसे के लालच में आकर दोनों ने उसे हनी ट्रैप में फंसाने की चाल चली. वसीम जब कोरबा पहुंचा तो उसने बताया कि उसके पास पैसे नहीं हैं. जिसके बाद दोनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि युवक पर हमला राजा ने तब किया जब वो नाबालिग लड़की से बात कर रहा था. पहले वार कर उसे मौत के घाट उतारा. फिर दोनों ने मिलकर 17 से ज्यादा टुकड़े किए. 17 टुकड़े तो अभी बरामद हुए हैं. कुछ टुकड़ों को पुलिस अब भी ढूंढ रही है. हत्या के बाद तीन जुलाई को दोनों ने शव को गोपालपुर डैम में फेंक दिया. पुलिस के मुताबिक 1 जुलाई को वसीम हवाई जहाज से दिल्ली आया फिर वहां से रांची पहुंचा और उसके बाद बिलासपुर होते हुए कोरबा आया था.