राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन से करें रामलला संग काशी विश्वनाथ सहित कई धार्मिक स्थलों के दर्शन, देखें पूरी डिटेल - Bharat Gaurav Tourist Train - BHARAT GAURAV TOURIST TRAIN

देश के कई सनातनी धार्मिक स्थलों के दर्शन के लिए आईआरसीटीसी ने भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन शुरू की है. इस ट्रेन से धार्मिक यात्रा 17 से 28 मई तक करवाएगी जाएगी.

Bharat Gaurav Tourist Train
भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 28, 2024, 10:27 PM IST

जयपुर.आईआरसीटीसी की ओर से देशभर में कई सनातनी धार्मिक स्थलों के दर्शन करवाने के लिए भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन का संचालन किया जा रहा है. भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन से रामलला संग काशी विश्वनाथ, जगन्नाथ धाम, गंगासागर तीर्थ सहित कई सनातनी धार्मिक स्थलों के दर्शन करवाए जाएंगे. यह धार्मिक यात्रा 17 मई से 28 मई, 2024 तक करवाई जाएगी.

आईआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक/पर्यटन योगेंद्र सिंह गुर्जर के मुताबिक भारतीय रेलवे के उपक्रम इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने श्रद्धालुओं की मांग को ध्यान में रखते हुए पुरी गंगासागर अयोध्या धाम यात्रा ट्रेन चलाने का फैसला किया है. यह धार्मिक यात्रा 17 मई को उदयपुर से रवाना होकर वाया चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर, जयपुर से सवारियां00000 होती हुई जाएगी. इस यात्रा की अवधि 12 दिन की है.

पढ़ें:अयोध्या, काशी, उज्जैन के बाद हरिद्वार-ऋषिकेश पर मोदी सरकार की नजर, जल्द बदलेगी तस्वीर, होगा कायाकल्प

इसमें पुरी में जगन्नाथ धाम, कोणार्क के सूर्य मंदिर, गंगासागर तीर्थ, कोलकाता के काली घाट मंदिर, जसडीह में बैधनाथ धाम, गया में महाबोधी मंदिर और विष्णुपद मंदिर, वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर, गंगा आरती, अन्य स्थानीय मंदिर और अयोध्या में नवनिर्मित रामलला मंदिर और हनुमानगढ़ी तीर्थ जैसे विभिन्न महत्वपूर्ण सनातनी धार्मिक स्थलों के दर्शन का मौका मिलेगा.

पढ़ें:Rajasthan : सनातन पर भाजपा को मजबूत करने में जुटे PM मोदी, सभा के जरिए धार्मिक स्थलों पर जोर

आईआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक योगेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन का यह रेक पूर्णतयः तृतीय श्रेणी वातानुकूलित यात्री बोगी से सुसज्जित है. जिससे इस गर्मी के मौसम में यात्रियों को कोई असुविधा नहीं होगी. यात्रा को दो श्रेणियों 'स्टैण्डर्ड केटेगरी' और 'कंफर्ट केटेगरी में विभाजित किया गया है. स्टैण्डर्ड केटेगरी का मूल्य 26660 रुपए रखा गया है. जिसमें एसी ट्रैन, नॉन-एसी आवास और नॉन-एसी बसों की व्यवस्था रहेगी. कंफर्ट केटेगरी का मूल्य 31975 रुपए रखा गया है. जिसके अंतर्गत एसी ट्रेन के साथ एसी आवास और एसी बसों की सुविधा मिलेगी.

पढ़ें:उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी बोलीं- केंद्र के पैसों से हुआ प्रदेश के धार्मिक स्थलों का जीर्णोद्धार, कांग्रेस ने नहीं किया कोई काम

यात्रा 17 मई को उदयपुर से रवाना होकर 19 मई को पुरी पहुंच जाएगी. जहां जगन्नाथ धाम के दर्शन करवाए जायेंगे. रात्रि विश्राम पुरी में रहेगा. 20 मई को कोणार्क के सूर्य मंदिर के दर्शन के बाद ट्रेन कोलकाता के लिए रवाना होगी. 21 मई को ट्रेन कोलकाता पहुंचेगी. यात्रियों को बसों के माध्यम से गंगासागर ले जाया जाएगा. जहां यात्री गंगासागर तीर्थ के दर्शन के बाद रात्रि विश्राम करेंगे. 22 मई को यात्रियों को कोलकाता ले जाया जाएगा. जहां यात्रियों को काली घाट मंदिर के दर्शन करवाए जायेंगे. दर्शन के बाद जसडीह प्रस्थान के लिए स्टेशन ले जाया

24 मई को ट्रेन गया पहुंचेगी, जहां यात्रियों को महाबोधी मंदिर और विष्णुपद मंदिर के दर्शन करवाए जायेंगे. 25 मई को ट्रेन वाराणसी पहुंचेगी. जहां यात्रियों को काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर, काशी विशालाक्षी और अन्नपूर्णा देवी मंदिर के साथ गंगा आरती के भी दिखाई जाएगी. 26 मई को ट्रेन वाराणसी से रवाना होकर अयोध्या पहुंचेगी. जहां यात्री नवनिर्मित रामलला मंदिर के साथ हनुमानगढ़ी के दर्शन करेंगे. दर्शन के बाद ट्रेन 26 मई रात्रि में वापसी में 28 मई को उदयपुर पहुंचेगी.

कन्फर्म बर्थ के साथ-साथ होटल-आवास, खानपान सेवा, ट्रांसपोर्टेशन और मन्दिर दर्शन की सुविधा भी प्रदान करवाई जाएगी. इंस्युरेन्स के साथ सरकार या पीएसयू के कर्मचारी इस यात्रा पर वित्त मंत्रालय भारत सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के आधार पर पात्रता के अनुसार एलटीसी सुविधा का लाभ भी उठा सकते हैं. यात्री इस पैकेज की विस्तृत जानकारी व्हाट्सऐप नंबर 9001094705, 8595930998 से भी प्राप्त कर सकते हैं. पैकेज की बुकिंग सुविधा आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है. इसके अलावा आईआरसीटीसी क्षेत्रीय कार्यालय में आकर भी करवा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details