छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा, बस्तर ओलंपिक के समापन में होंगे शामिल - AMIT SHAH VISIT TO CG

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बस्तर दौरा है. वे बस्तर का दौरा करेंगे और बस्तर ओलंपिक के समारोह में हिस्सा लेंगे

AMIT SHAH VISIT TO CG
अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 5 hours ago

रायपुर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर रायपुर पहुंच रहे हैं. वह तीन दिनों के दौरे पर आ रहे हैं. पहले उनका आने का कार्यक्रम शनिवार रात 9.30 बजे फिक्स था. उसके बाद उनके कार्यक्रम में देरी हुई. माना जा रहा है कि वह शनिवार देर रात को रायपुर में पहुंचेंगे. बीजेपी सूत्रों और छत्तीसगढ़ सरकार से मिली जानकारी के मुताबिक अमित शाह शनिवार देर रात को पहुंचेंगे. उसके बाद वह 14 दिसंबर की रात को रायपुर में विश्राम करेंगे.

15 दिसंबर से अमित शाह का बेहद व्यस्त कार्यक्रम: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का 15 दिसंबर से बेहद व्यस्त कार्यक्रम रहने वाला है. 15 दिसंबर को अमित शाह कई कार्यक्रम में शिरकत करेंगे .अमित शाह के कार्यक्रम के लिए जारी हुए शेड्यूल में अमित शाह 15 दिसंबर को कुल तीन कार्यक्रम में शामिल होंगे.

अमित शाह का दौरा कार्यक्रम के बारे जानिए: अमित शाह 15 दिसंबर को छत्तीसगढ़ पुलिस को 'प्रेसिडेंट कलर' प्रदान करने के कार्यक्रम में शामिल होंगे. यह कार्यक्रम रायपुर पुलिस ग्राउंड में सुबह 10.30 बजे है. उसके बाद अमित शाह बस्तर ओलंपिक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने के लिए बस्तर रवाना हो जाएंगे. यहां जगदलपुर में अमित शाह बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में शामिल होंगे. यह कार्यक्रम दोपहर ढाई बजे रखा गया है. उसके बाद 15 दिसंबर को अमित शाह हथियार छोड़ मुख्यधारा में शामिल हुए नक्सलियों से मुलाकात करेंगे. यह कार्यक्रम जगदलपुर के सर्किट हाउस में शाम 4 बजकर 45 मिनट पर है.

16 दिसंबर को जगदलपुर में रहेंगे शाह: 16 दिसंबर को भी अमित शाह जगदलपुर में रहेंगे. वे जगदलपुर में 10:00 बजे से 12:00 बजे तक शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे. साथ ही जो लोग नक्सली हमले में शहीद हुए हैं उनके परिजनों से भी मुलाकात करेंगे. इसके बाद अमित शाह बस्तर में सुरक्षाबलों के कैंप का दौरा करेंगे. माना जा रहा है कि वह हिड़मा के गांव में स्थापित सुरक्षाबलों के कैंप में भी जाएंगे. उसके बाद रायपुर में वह समीक्षा बैठक करेंगे. समीक्षा बैठक के बाद अमित शाह दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

विदेश में पढ़ते हैं नक्सलियों के बच्चे, यहां करते हैं स्कूल का विरोध - विजय शर्मा - BASTAR OLYMPICS

जगदलपुर बस्तर ओलंपिक के लिए रेडी, अमित शाह करेंगे खेल उत्सव का समापन - BASTAR OLYMPICS SPORTS

बस्तर में हिड़मा के गांव से भी और आगे जाएंगे अमित शाह: विजय शर्मा - AMIT SHAH CHHATTISGARH

ABOUT THE AUTHOR

...view details