कुमुराम भीम आसिफाबाद : तेलंगाना में हाथियों ने दो जगहों पर किसानों पर हमला किया. 24 घंटे के भीतर हुए इन हमलों में दो किसानों की जान चली गई. पहली घटना कुमुराम भीम आसिफाबाद जिले में हुई. बुधवार को एक हाथी महाराष्ट्र की सीमा से तेलंगाना के कुमुराम भीम जिले में घुस आया और जमकर उत्पात मचाया. इसी दौरान हाथी के हमले में एक किसान की मौके पर ही मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक भूरेपेली गांव के अल्लूरी शंकर (45) बुधवार को अपने खेत में काम कर रहा थे, तभी शाम को अचानक एक हाथी आ गया. शंकर की पत्नी हाथी को देख शोर मचाते हुए भागी. लेकिन अल्लूरी शंकर भाग नहीं सके और हाथी ने उन पर हमला कर दिया. अल्लूरी शंकर की मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी होने पर ग्रामीण और वन अधिकारी मौके पर पहुंचे.
मौके पर पहुंचे जिला वन अधिकारी नीरज कुमार टिबरीवाल ने वन विभाग के कर्मचारियों को कई निर्देश दिए कि आसपास के गांवों के लोगों को सतर्क कर दिया जाए.